Udaipur. उदयपुर की कलडवास ओद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत एग्रो इन्टरनेशनल कंपनी को गत दिनों मुंबई के द ललित होटल में आयोजित एक समारोह में बैंक ऑफ इण्डिया एसएमई इण्डिया अवार्ड-2012 से सम्मानित किया गया। उक्त अवार्ड कंपनी की ओर से प्रबन्ध निदेशक निदेशक अशोक बोहरा ने ग्रहण किया।
बोहरा ने बताया कि इण्डिया एसएमई फोरम की जूरी ने देश भर से प्राप्त 42623 प्रविष्ठियों में से देश की सर्वश्रेष्ठ 100 कम्पनियों को ग्रोथ, फाईनेन्स, स्टे्रन्थ, इनोवेशन, इन्टरनेशनल आऊटलुक,कोरपोरेट गवर्नेन्स व पब्लिक केपिटल केटेगरी में सम्मानित किया गया। एग्रो इन्टरनेशनल कंपनी का प्लास्टिक गुड्स व प्रोसेसिंग सेक्टर में चयन किया गया।
उन्होनें बताया कि एग्रो इन्टरनेशनल सहित सभी कंपनियों को देश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली एसएमई कंपनी,एसएमई विकास के महत्व के बारें में अधिक जागरूकता फैलाना, देश की सामाजिक व व्यावसायिक समुदाय के लिए अभिप्ररेक बनना, प्रबन्धन में बेस्ट प्रेक्टिस को बांटते हुए उनके लिए रोल मॉडल बनना,वैश्विक व क्षेत्रीय विजेता निवेशकों की योग्यता का प्रचार करना, केपिटल व नेटवर्क को फैलाने के लिए एसएमई द्वारा अवसर उपलब्ध कराना,नये एसएमई कंपनियों के लिए विकास की राह उपलब्ध कराना आदि के लिए पुरूस्कृत किया गया। उन्होनें बताया कि कंपनी शीघ्र ही नये उद्यमियों को उनके कारोबार में सफलता दिलानें एंव नये उद्योग लगाने हेतु मार्गदर्शन देने के लिए शहर में शीघ्र ही कन्सलटेन्सी डिविजन खोलेगी। उल्लेखनीय है कि कंपनी को वर्ष 2012 में ही दैनिक भास्कर एसएमई अवार्ड व डीएनबी एक्सिस बैंक बिजनेस गौरव अवार्ड प्राप्त हो चुका है।