Udaipur. रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु उदयपुर-निजामुद्दीन-उदयपुर (मेवाड़ एक्सप्रेस) में एक थर्ड एसी डिब्बे की स्थायी बढो़तरी की है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी तरूण जैन के अनुसार 12964/12963, उदयपुर-निजामुद्दीन-उदयपुर (मेवाड़ एक्सप्रेस) में उदयपुर से 27 अप्रेल से व निजामुद्दीन से 28 अप्रेल से एक थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बे की स्थायी बढो़तरी की गई है। अब इस रेल सेवा में एक फर्स्ट एसी, एक सैकण्ड एसी, पांच थर्ड एसी श्रेणी, 11 द्वितीय शयनयान श्रेणी एवं 4 द्वितीय साधारण श्रेणी के डिब्बों सहित कुल 24 डिब्बे होंगे। इससे यात्रियों को अधिक सीटें उपलब्ध हो पाएगी।