भावी योजनाओं को मूर्त रूप देने को कार्यशाला 26 से
Udaipur. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जल्द ही मार्बल और खनिज व्यवसायियों को सस्ते ऋण उपलब्ध कराएगा। बैंक की भावी योजनाओं को मूर्त रूप प्रदान करने के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला उदयपुर की होटल इंदर रेजीडेंसी में शुक्रवार से शुरू होगी। यह जानकारी बैंक के दिल्ली अंचल के महाप्रबंधक डॉ. आर. सी. लोढ़ा ने आज पत्रकार वार्ता में दी।
लोढ़ा ने बताया कि कार्यशाला का उद्घाटन बैंक के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक डी. सरकार करेंगे। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक एस. के. जैन एवं के. सुब्रमणियम भी मौजूद रहेंगे। उदयपुर में कार्यशाला के आयोजन का मकसद यहां की आर्थिक गतिविधियों पर ध्यान देकर कार्ययोजना बनाना भी है। उन्होंने बताया कि इस तरह की कार्यशाला राजस्थान में पहली बार हो रही है। इसमें देश भर में स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय व अंचल प्रमुख के अतिरिक्त केन्द्रीय कार्यालय के उच्च कार्यपालक भी भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि देश के अग्रणी राष्ट्रीयकृत बैंकों में एक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने करीब 4 लाख 65 हजार करोड़ रुपए का कारोबार किया है। देश भर में इसकी साढ़े तीन हजार शाखाएं जनता को सेवाएं प्रदान कर रही हैं। देश भर में बैंक के करीब 71 प्रशासनिक कार्यालय हैं जिनमें से 10 अंचल कार्यालय, 60 क्षेत्रीय कार्यालय एवं 8 प्रशिक्षण केन्द्र हैं। बेहतर व सुविधाजनक ग्राहक सेवा के उद्देश्य से बैंक ने अपनी 250 शाखाओं को यूनियन एक्सपीरियंस शाखाओं में बदला है। बैंक का यह प्रयास है कि अधिक से अधिक शाखाओं को इस संवर्ग में लाकर ग्राहकों को अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाए जिनमें स्व पासबुक प्रिंटर, ग्राहक द्वारा स्वयं बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त करना, फोन बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग आदि शामिल हैं।
दिल्ली अंचल के अंतर्गत राजस्थान, चंडीगढ़, पंजाब, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश राज्यों में यूनियन बैंक के जयपुर, उदयपुर, चंडीगढ़, लुधियाना, जालंधर, करनाल व दिल्ली (उत्तर) और दिल्ली (दक्षिण) में क्षेत्रीय कार्यालय कार्यरत हैं। दिल्ली अंचल का मार्च 2013 का कारोबार 92 हजार 604 करोड़ रुपए रहा। बढ़ते कारोबार के मद्देनजर हाल ही में नए 260 स्टाफ सदस्य भर्ती किए गए हैं और इस प्रक्रिया को जारी रखते हुए और स्टाफ की भर्ती की जाएगी।