Udaipur. नशे का इलाज कैसे हो, यह भ्रान्ति घर-घर में फैली है इसकी वजह से कई परिवार वर्षों तक इन नशों से पीडि़त होते रहते है और इलाज नही करवाते और इस घरेलू आंतक को सहन करते है।
यह बात आज यहां राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय, सिंधी बाजार में नशा निवारण शिविर में विशेषज्ञ डॉ. पी. सी जैन ने कही। उन्होंाने कहा कि परिणाम नशावान को शारीरिक, मानसिक, आर्थिक सभी तरह की हानि होती रहती है और असमय मृत्यु हो जाती है। साथ ही अपराध व दुर्घटनाओं में बढोतरी होती रहती है। उन्होंने शराब, अफीम, गुटखा, तम्बाकू इत्यादि के 20 मरीजों को निशुल्क परामर्श देते हुए हिदायत दी कि इनका इलाज बराबर लम्बे समय तक कराएं व अपनी इच्छा से बीच में नही छोडे़ं तो रोगी पूर्ण ठीक होगा।
आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया कि व्यसन विनाश का सोपान है। नशे के कारण लोगो मे नित नये रोग जन्म ले रहे है एवं नशे के कारण कितने ही परिवारो मे आर्थिक, सामाजिक एवं पारिवारिक परेशानियो का सामना करना पडता है। अतः तम्बाकू, शराब से स्वयं बचे और अपने परिचितों, अपरिचितों को इसके दोष, दुर्गुण समझाकर शारीरिक, आर्थिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक हानि से परिचित कराते हुए उसे हमेशा के लिए नशा छोडने का आग्रह करते हुए दबाव डाले। इस सम्बन्ध में पोस्टर प्रदर्शन, पेम्पलेट के माध्यम से भी जानकारी दी गई।