Udaipur. सांसद रघुवीर मीणा ने कहा कि वर्ष 2031 तक के लिए बनने वाला उदयपुर का मास्टर प्लान व्यावहारिक हो। मास्टर प्लान में शामिल गांवों में भी आधारभूत सुविधाओं के विकास का ध्यान रखा जाए।
वे रविवार को यूआईटी सभागार में मास्टार प्लासन को लेकर हुई बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंवने झीलों के संरक्षण पर भी जोर दिया। मजदूरों के विश्राम के लिए शेल्ट र बनाने का प्रावधान किया जाना चाहिए। इसमें रोड नेटवर्क, पर्यटन सुविधाओं का विकास, झील संरक्षण ट्रेफिक सिस्ट म जैसे बिन्दुमओं का भी ध्यासन रखा जाए। बैठक में चित्तौ,ड़ सांसद डॉ. गिरिजा व्याफस, यूआईटी चेयरमैन रूप कुमार खुराना, सचिव आर. पी. शर्मा, भूमि अवाप्ति अधिकारी जगमोहनसिंह, अधीक्षण अभियंता अनिल नेपालिया आदि भी मौजूद थे।