निशुल्क निशक्तजन शिविर
Udaipur. जब निशक्त जनों को जरूरत के अनुसार उपकरण मिले तो उनके चेहरों पर छाई खुशी का पारावार न था। मानों उन्हें सब कुछ मिल गया। मौका था निशक्त जन शिविर का जो हिरणमगरी सेक्टर 4 स्थित शांतिनाथ मंदिर में लगाया गया।
शिविर में रोटरी क्लब, श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, आरएनटी मेडिकल कॉलेज, जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग व श्री जैन श्वेताम्बकर मूर्तिपूजक संघ का सहयोग था। रोटरी क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि शिविर में 114 निशक्तजनों ने पंजीकरण कराया। उसमें 16 जनों को ट्राईसिकल, दो हियरिंग एड, 1 व्हीलचेयर, 4 कृत्रिम फुट, 23 जनों को नि:शक्तजन प्रमाण पत्र, 4 को बैसाखियां, 7 को पेंशन पत्रावलियां दी गई, 35 को रोड़वेज में निशुल्क सफर के लिए पास तथा 25 को रेलवे कन्सेशन सर्टिफिकेट बनवाए गए।
शिविर में डॉ. अनुराग तलेसरा, डॅा. पी. पी. जैन, तकनीकी विशेषज्ञ दुर्गालाल व सीताराम सहित रोटरी क्लब की हेण्डीकेप वेलफेयर सोसायटी के चेयरमेन राज लोढ़ा, महावीर विकलांग कल्याण समिति के उपाध्यक्ष गणेश डागलिया, मानद सचिव डॅा. के. बी. शर्मा, सचिव वर्धमान मेहता, पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी, सहायक प्रांतपाल रमेश चौधरी, सचिव ओ. पी. सहलोत, रोटरी सर्विस प्रोजेक्ट चेयरमेन डी. पी. धाकड़,पदम दुगड़, अध्यक्ष निर्वाचित बी. एल. मेहता, तेजसिंह मोदी,गजेन्द्र जोधावत, कर्नल बी. एल. जैन, दीपक मेहता, डॅा. बी. एल. जैन, डॅा. आनन्द स्वरूप, सरला बांठिया, स्नेहलता सहलोत, साधना मेहता, अंजना जैन, इन्द्रा जैन, श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ के चेतनलाल दोशी, महेन्द्र मेहता, निर्मल कुमार लपालिया, प्रभाष नागौरी सहित महावीर विकलांग कल्याण समिति के अनेक सदस्यों ने सहयोग दिया। बांठिया ने बताया कि 12 मई को धार गांव में इसी प्रकार का एक और नि:शक्तजन शिविर लगाया जाएगा। डॅा. अनुराग तलेसरा व डॅा. पी. पी. जैन को क्लब की ओर से सम्मानित किया गया।