कृषि महाविद्यालय शहर से बाहर भेजने का दिया सुझाव
Udaipur. मास्टटर प्लान को लेकर यूआईटी में हुई बैठक में आज पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा ने तीखे तेवर दिखाए। उन्हों ने कहा कि कलक्ट्रेट और पुलिस लाइन को शिफ्ट करने का प्रस्ताव निहायत बचकाना है।
उन्होंने कहा कि शहर के बीचों बीच कलक्ट्रेट और पुलिस लाइन होने से कितनी सुविधाएं हैं। अगर ये दूर चले गए तो आम जनता वहां कैसे पहुंचेगी। प्लान धरातल से जुड़ा होना चाहिए। जो व्यावहारिक दृष्टि से संभव नहीं है, वह प्रस्ताव न रखें। उन्होंने कहा कि जेल, कृषि विश्वविद्यालय बाहर ले जाए जा सकते हैं। कृषि महाविद्यालय अपने प्रयोग शहर के बाहर भी कर सकता है। मुख्य समस्या यातायात के दबाव को कम करने की है जिसे प्रमुखता दी जानी चाहिए। उन्होंने मास्टर प्लान बनाने वाली कंपनी के प्रतिनिधि को चेताया कि 2031 तक के लिए बन रहे मास्टर प्लान में शहर की जनसंख्या तथा उसी अनुपात में बढ़ते यातायात की समस्या पर मुख्य रूप से ध्यान देना होगा अन्यवथा यह विकराल रूप धारण कर लेगी। नगर निगम बनने के बाद ग्रामीण पुलिस अधीक्षक एवं ग्रामीण पुलिस लाइन भी स्थापित होगी। इसके लिए भी कई बीघा जमीन चाहिए। बैठक में यूआईटी के अधिकारी, महापौर रजनी डांगी, चेयरमैन रूप कुमार खुराना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।