Udaipur. सरबजीत पर हुए जानलेवा हमले के बाद अस्पताल में हुई मौत के विरोध में भारतीय जनता पार्टी शहर जिला उदयपुर की ओर से आज राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि यह मौत नहीं पाकिस्तान के द्वारा सुनियोजित तरिके से षड्यंत्रपूर्वक की गई हत्या है। ऐसे हत्यारों को फांसी की सजा मिले और हत्यारों को सुरक्षा और पनाह देने वाले पाकिस्तान का अंतरराष्ट्रींय स्तर पर बहिष्कार करना चाहिए। भारत द्वारा अब किसी भी प्रकार का संबंध पाकिस्तान के साथ न्यायोचित नहीं है।
भाजपा ने कहा कि पूर्व में भी पाकिस्तान सैनिकों के द्वारा भारत के दौ सैनिकों को अगवा कर की गई जघन्य हत्या एवं सिर काटने जैसे अपराध के बाद हुई इस लोमहर्षक घटना ने कांग्रेस की नाकामयाबी साफ उजागर कर दी है कि मनमोहन सरकार ने तुष्टीकरण के आगे घुटने टेक दिये हैं। राष्ट्रपति के द्वारा ऐसी सरकार को तुरन्त बर्खास्त किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर पूर्व प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर, पूर्व विधानसभाध्यक्ष शान्तिलाल चपलोत, शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मांगीलाल जोशी, महापौर रजनी डांगी, उपाध्यक्ष कुन्तीलाल जैन, महामंत्री चन्द्रसिंह कोठारी, मोतीलाल डांगी, बैंक अध्यक्ष किरण जैन, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष रमेश जीनगर, गिर्वा मण्डल अध्यक्ष तख्तसिंह शक्तावत, मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश चित्तौड़ा, नानालाल बया, महिला मोर्चा महामंत्री गोपाल कंवर सहित कई भाजपा नेता उपस्थित थे।