राजस्थान कृषि महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव
कई विद्यार्थी हुए सम्मानित
Udaipur. राजस्थान कृषि महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव ‘हरितिमा’ में गुरुवार शाम हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थी झूम उठे। हर प्रस्तुति पर छात्र-छात्राओं ने बहुत उत्साहवर्धन किया।
मुख्य अतिथि कृषि लागत एवं मूल्य आयोग, भारत सरकार के पूर्व अध्य-क्ष प्रो. एस. एस. आचार्य व विशिष्टू अतिथि सरदार दांतीवाड़ा कृषि विश्वविद्यालय, गुजरात के पूर्व कुलपति प्रो. बी. एस. चुण्डावत थे। अध्यक्षता महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉं. एस. आर. मालू ने की। आरम्भ में डॉ. उमाशंकर शर्मा सहअधिष्ठाता छात्र-कल्याण ने महाविद्यालय की वार्षिक गतिविधियों का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि प्रो. आचार्य ने जीवन के बहुमूल्य अनुभव विद्यार्थियों से शेयर किए। प्रो. चुण्डावत ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर जोर देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपने शिक्षाकाल में, शिक्षा के अलावा अपने व्यक्तित्वन विकास, नेतृत्व और प्रबन्धन की विधाओं का सीखने पर भी जोर देना चाहिए। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो. मालू ने विद्यार्थियों को अनुशासन बनाए रखने एवं शिक्षा का अधिकाधिक लाभ उठाने की सलाह दी। प्रो. मालू ने अपने प्रतिवेदन में बताया कि कृषि में बालिकाओं का रूझान उत्तरोतर बढ़ रहा है और महाविद्यालय में लगभग 40 प्रतिशत बालिकाएं अध्ययनरत हैं। यहॉं की शिक्षा का स्तर भी राष्ट्रीय स्तर पर सर्वोच्च रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप राष्ट्रीय स्तर पर 14 में से 10 कनिष्ट अध्ययेतावृत्ति इस महाविद्यालय के विद्यार्थियों को मिली है ।
कार्यक्रम में सॉंस्कृतिक, शैक्षणिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतियोगियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया। सॉंस्कृतिक प्रतियोगिताओं में 5 प्रकार की स्पर्धाऐं आयोजित हुई। एकल नृत्य में सुमन सनाढ्य, समूह नृत्य में आशुतोष एवं पार्टी, गायन में सद्दाम हुसैन, भजन में हिमांगी जोशी, लोक नृत्य में अल्का पंकज को उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए अव्वल घोषित किया गया। शैक्षणिक गतिविधियों में स्नातक स्तर में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान तथा स्नात्तकोत्तर एवं विद्यावाचस्पति में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहे कुल 88 विद्यार्थियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। महाविद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रकार की 17 खेलकूद प्रतियोगिताओं में 168 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये बीएससी के अमिन एवं एमएससी के मनमीतसिंह एवं छात्राओं में सरोज कुमारी को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया। साहित्य की प्रतियोगिताओं में अंकेश एवं आशुतोष व फाईन आर्टस में दिव्या चौहान को अव्वल प्रदर्शन के लिये पुरस्कृत किया गया।
महाविद्यालय के विभिन्न खेलकूद के 13 कैप्टन को भी सम्मानित किया गया। महाविद्यालय द्वारा इस वर्ष आयोजित कृषि कार्यानुभव कार्यक्रम में ग्रामीण एवं औद्योगिक प्रशिक्षण की विभिन्न गतिविधियों में अपनी कुशलता का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर उसका प्रस्तुतिकरण करने वाले कुल 6 विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। महाविद्यालय ने राजस्थान दिवस के अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित कराई गई जिसमें योगिता राणावत को पुरस्कृत किया गया।
महाविद्यालय युवा परिषद् के अध्यक्ष सुरेश बैरवा, सचिव रतनलाल यादव एवं संयुक्त सचिव सुश्री राजेश मीणा द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव के सफल संचालन पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता ने सराहना की। कार्यक्रम में सॉंस्कृतिक कार्यक्रमों का विद्यार्थियों ने भरपूर आनंद लिया तथा लोक नृत्यों पर विद्यार्थी झूम उठे। संचालन डॉं. सुनील पारीक एवं बीएससी अन्तिम वर्ष के छात्र राजेन्द्र यादव व प्रथम वर्ष की छात्रा हिना शर्मा ने किया।