Udaipur. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यू्रो ने लगातार तीन दिन में तीसरी कार्रवाई कर भ्रष्ट अधिकारियों को पकड़ा है। शुक्रवार को ब्यूरो की चित्तौड़गढ़ कार्यालय के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्रसिंह चूंडावत ने कार्रवाई करते हुए सेवा के पेशे को बदनाम करते हुए चिकित्सक कैंसर विशेषज्ञ डॉ. एस. के. डंगायच को फीस के नाम पर पांच सौ रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
जहां राज्य सरकार निशुल्क दवा और जांच योजना लागू कर आम जनता को राहत पहुंचाने का दावा कर रही है वहीं उसके मुलाजिम मरीजों से अस्पताल में ही फीस कर उसकी योजनाओं को फेल कर रहे हैं। एमबी हॉस्पिटल के कैंसर विभाग के अध्यक्ष डॉ. डंगायच ने कांकरोली निवासी श्यामसुंदर सुथार से उसकी मां के उपचार के लिए पहले दो सौ, फिर पांच सौ रुपए फीस ली थी। फीस देने के बावजूद इलाज नहीं होने से परेशान श्या म सुंदर ने एसीबी को शिकायत की। एसीबी ने रिश्वत की पुष्टि की। डॉक्टर को रुपए देते ही टीम ने उसे दबोच लिया। कार्रवाई के बाद टीम डॉक्टर को लेकर एसीबी के उदयपुर कार्यालय पहुंची।