राष्ट्रगान का गायन
Udaipur. भारतीय राष्ट्रगान के निर्माण को सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में देश भर में निजी सहारा ग्रुप की ओर से आयोजित जन गण मन की अपूर्व अलख जगाते हुए नए विश्व रिकॉर्ड में उदयपुरवासी भी उस क्षण का हिस्सा बने जब सुबह कलक्ट्रेट के सामने हजारों तिरंगे लहराते राष्ट्रगान का गायन किया गया।
आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा ने कहा कि नागरिकों व युवाओं को देश के प्रति अपने फर्ज व कर्तव्य को ईमानदारी व लगन से निभाना होगा। इस अवसर पर एक्स फैक्टर फेम दीवाना ग्रुप के शाहनवाज हुसैन ने देशभक्ति के नगमे सुनाए। मंगेश्वर एवं भूपेश आमेटा ने उनका बखूबी साथ दिया।
कार्यक्रम में अलसुबह से राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, आम आदमी, स्कूली बच्चे आदि पहुंच चुके थे। परफेक्ट इवेंट एंड एंटरटेनमेंट की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में आलोक स्कूल फतहपुरा, पंचवटी, सेन्ट्रल एकेडमी, सेन्ट पॉल्स, गुरु नानक, स्कॉलर्स एरिना, सीपीएस आदि के दो हजार छात्र सहित शहर के विभिन्न संगठनों मेवाड़ शिवसेना, बार एसोसिएशन, कल्पतरु नर्सिंग आदि के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने भारत माता की जय, वन्दे मातरम के जयकारों से गुंजायमान कर दिया। कार्यक्रम में तिरंगे व पत्रक इवेंट कंपनी ने वितरित किए। राष्ट्रगान सम्बन्धी प्रश्नो्त्तरी के सही जवाब देने पर पुरस्कृत भी किया गया। अंत में इवेंट के नीरज चपलोत ने जिला प्रशासन, उपस्थित साथियों को बधाई देते हुए आभार जताया। संचालन सूर्यप्रकाश सुहालका ने किया।