Udaipur. ज्वा इंट एंट्रेस एग्जा्म (जेईई-मेंस) में उदयपुर की छात्रा पलक जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। चिकित्सक दंपती की पुत्री पलक ने बताया कि अपनी पढा़ई को लेकर उसकी खुद की मेहनत तो है ही, साथ ही परिवार के लोगों का काफी सपोर्ट रहा है।
एमडीएस स्कूल की छात्रा पलक ने बताया कि अभी तो आईआईटी मेंस क्लियर हुआ है। इसके बाद आईआईटी में एंटरेंस के लिए एडवांस एग्जाम देना होगा जो 2 जून को है। इसके बाद वह कम्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करने की इच्छा रखती हैं। चिकित्सक पिता फिजीशियन डॉ. पारस जैन एवं चिकित्सक माता आई सर्जन डॉ. रेणु जैन की पुत्री पलक कहती हैं कि उसे अपने काम के लिए कभी कहीं देखना नहीं पड़ा। उसे हर सुविधा अपने रूम में ही उपलब्ध करवा दी गई। साथ ही इसमें वे अपनी डेंटिस्ट दीदी डॉ. पीनल जैन को भी बराबर की हकदार मानती हैं। इस उपलब्धि का श्रेय वे अपने स्कूल के संचालक शैलेन्द्र सोमानी एवं कोचिंग के टीचर्स को देती हैं।