ग्रामीण इलाकों से बच्चों ने किया नाम
बारहवीं वाणिज्य का परिणाम
Udaipur. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का वाणिज्य बारहवीं का परिणाम आज घोषित कर दिया गया। मेरिट सूची में उदयपुर इस बार फिर पिछड़ा ही रहा हालांकि क्षेत्र में कपासन की एक बालिका ने अवश्य स्थान बनाया है।
जानकारी के अनुसार मेरिट लिस्ट में जयपुर की पारुल गहलोत ने 473 अंक प्राप्तह कर प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं कपासन की राधिका सोमानी ने 461 अंक प्राप्त कर छठां स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार जिलास्तरीय मेरिट सूची में भी शहर के मात्र दो स्कूलों के बच्चे आए हैं। इनमें एक फतहपुरा स्थित ज्योति सीनियर सैकंडरी स्कूल की कादम्बिनी त्रिवेदी एवं गुरुनानक सीनियर सैकंडरी स्कूल के प्रतीक जोशी शामिल हैं। शेष बच्चों ने ग्रामीण इलाकों से कानोड़, भींडर, घासा एवं फतहनगर से मेरिट लिस्ट में अपना स्थान बनाया है।