Udaipur. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने पर कांग्रेस मीडिया सेन्टर ने देहलीगेट पर तो युवक कांग्रेस ने सूरजपोल चौराहे पर आतिशबाजी कर मिठाई वितरित की।
संभागीय प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने कहा कि कर्नाटक चुनाव परिणाम से यह स्पष्ट है कि जनता का कांग्रेस पार्टी के प्रति विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है। इन चुनाव परिणामों ने इस वर्ष राजस्थान सहित अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव परिणामों की दिशा तय कर दी है। भाजपा ने केन्द्र की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार होने के जो आरोप लगाए। कर्नाटक में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत ने भाजपा और अन्य पार्टियों के उन आरोपों का करारा जवाब दिया है। इस अवसर पर शहर जिला कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख, चिकित्सा प्रकोष्ठ के संभागीय कार्यालय समन्वयक उमेश शर्मा, देहात कांग्रेस के मांगीलाल मेघवाल, असलम, मोहम्मद खालिद, सुशील राठौड़, राजेश मीणा नरेन्द्र कुमावत सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
उदयपुर लोकसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिमन्युसिंह झाला के नेतृत्व में युवा कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में आतिशबाजी कर मिठाई बांट एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर बधाईयां देते हुए खुशी व्यक्त की। झाला ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कर्नाटक के युवाओं ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर यह जता दिया कि देश का युवा वर्ग राहुल गांधी के नेतृत्व में विश्वास करता है। सूरजपोल पर हुए आतिशबाजी कार्यक्रम में प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस शंकर चंदेल, रिजवान खान, गोगुन्दा विधानसभा अध्यक्ष सत्येन्द्रसिंह राणावत, झाडोल उपाध्यक्ष प्रकाशचन्द लोहार, उदयपुर ग्रामीण उपाध्यक्ष मदन पण्डित, पूर्व प्रवक्ता कौशल नागदा, पार्षद मनीष श्रीमाली, भरत आमेटा आदि मौजूद थे।