शहरकोट बाहर के लोगों को दिए पट्टे
Udaipur. नगर निगम की ओर से गुरूवार को शहर कोट बाहर के क्षेत्रों में 38 परिवारों को उनके पुश्तैनी मकानों के पट्टे वितरित किये गये। इन क्षेत्रों में पट्टे की मांग 50 वर्ष पुरानी है।
महापौर रजनी डांगी ने बताया कि मैं जब भी वार्डों में जाती थी हर जगह लोग पट्टे की मांग सामने रखते थे। इस बात को राज्य सरकार के सामने रखा गया और एक लम्बी प्रक्रिया से गुजरते हुए आखिर निगम की मेहनत रंग लाई और पट्टै जारी करने के आदेश हुए। घर का पट्टा जरूरी है। अब लोग बैंक इत्यादी से ऋण लेकर अपने मकानों को और अच्छा बना सकते हैं। महापौर ने बताया कि सिक्ख कॉलोनी के 18, डोरे नगर 3, पाठों की मगरी, सुभाष नगर और गायरियावास के 17 निवासियों को पट्टे दिये गये।
नगर निगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में महापौर श्रीमती रजनी डांगी, क्षेत्रिय पार्षद प्रेम सिंह शक्तावत, वन्दना पोरवाल, फूलसिंह मीणा, प्रमोद सामर, शंभु जैन, बन्नाराम चौधरी, आयुक्त सत्यनारायण आचार्य आदि ने ये पट्टे वितरित किए। प्रमोद सामर एवं प्रेम सिंह शक्तावत ने कहा कि कुम्हारों का भट्टा, पाठों की मगरी, सिक्ख कॉलोनी आदि क्षेत्रों में पट्टों की समस्या काफी पुरानी है लेकिन अब यहां का व्यक्ति पट्टे पाकर सन्तोष का अनुभव कर सकता है। अब वह अपने मकान का नियमों के तहत मनमाफिक निर्माण करा सकेगा। कार्यक्रम में सिक्ख कॉलोनी वासियों ने महापौर, आयुक्त, पार्षद तथा उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।