अभिरुचि केन्द्र व वोकेशनल ट्रेनिंग भी होगी
Udaipur. राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय की ओर से 17 मई से 20 जून तक फतहपुरा स्थित आलोक उच्च माध्यमिक विद्यालय में ग्रीष्माकालीन अभिरूचि केन्द्र एवं वोकेशल ट्रेनिंग शिविर लगाया जाएगा।
सीओ स्काउट एम. आर. वर्मा ने बताया कि ग्रीष्मावकाश में शहर की प्रतिभाओं को निखारने, उनमें श्रम के प्रति निष्ठा एवं स्वावलम्बन, आत्मविश्वास आदि गुणों का विकास एवं ग्रीष्मावकाश के समय का सदुपयोग करने की दृष्टि से शिविर लगाया जा रहा है। कुशल, प्रशिक्षित, दक्ष एवं अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण यथा – कुकिंग (पाक कला) सिलाई, कढाई बुनाई,पेटिंग, मेहन्दी, नृत्य, ब्यूटिशियन, ज्वैलरी मैंकिग, मैक्रम (नाडे द्वारा कार्य) घरेलू साज सज्जा, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, साफट टॉयज, इग्लिश स्पोकन,वाद्य यंत्र आदि का अभिरुचि केन्द्र में प्रदान किया जाएगा।