युवा कांग्रेस की लोकसभा कार्यकारिणी एवं विधानसभा कार्यकारिणी की बैठक
Udaipur. अब विधानसभा क्षेत्रवार प्रति माह युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों को प्रतिमाह बैठकें करनी होगी जिसकी रिपोर्ट प्रदेश स्तर पर जाएगी जहां से इसे राष्ट्रीय स्तर पर भेजा जाएगा। यह यूनिट मैनेजमेंट राष्ट्रीय स्तर पर तय किया गया है।
यह जानकारी प्रदेश महासचिव अभिमन्यु्सिंह झाड़ावत ने दी। वे युवक कांग्रेस की कार्यकारिणी व विधानसभा युवक कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक को मुख्यक अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। अध्यनक्षता लोकसभा अध्याक्ष अभिमन्युसिंह झाला ने की। बैठक में झाडा़वत ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष सुविधा अनुसार तारीख तय कर सूचना प्रदेश युवक कांग्रेस को दें। झाडा़वत ने 19 मई से 22 मई तक पुष्कर में होने वाले युवा कांग्रेस के ट्रेनिंग केम्प में लोकसभा कार्यकारिणी व विधानसभा अध्यक्षों को आवश्यमक रूप से भाग लेने के निर्देश दिए। झाडा़वत ने बैठक में अनुशासन को प्राथमिकता देते हुए संगठन स्तर पर अनुशासनहीनता को बर्दाशत नही करने के संकेत देते हुए कहा कि युवक कांग्रेस की लगातार तीन बैठकों में बिना किसी ठोस कारण के अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष नोटिस जारी कर अनुशासनात्मक कार्यवाही कर निलम्बन की कार्यवाही कर सकेगा।
प्रदेश महासचिव अभिमन्युसिंह झाडावत ने पदाधिकारियों से बिना लोकसभा अध्यक्ष की स्वीकृति एवं सहमति के मीडिया में किसी तरह के बयान जारी नहीं करने के निर्देश दिए। बैठक में उपाध्यक्ष रणजीत जैन, महासचिव भूपेन्द्र चौहान, अनवर खान, भगवतीलाल मेघवाल, सलूम्बर अध्यक्ष गजेन्द्र मेहता, उपाध्यक्ष किशनसिंह चूण्डावत, आसपुर अध्यक्ष नवदीपसिंह, गोगुन्दा अध्यक्ष सत्येन्द्रसिंह राणावत, झाडो़ल अध्यक्ष पंकज जोशी, उपाध्यक्ष प्रकाशचन्द लौहार, शहर अध्यक्ष राहुल हेमनानी, उपाध्यक्ष जावेद खान, उदयपुर ग्रामीण अध्यक्ष पूरण सेन, उपाध्यक्ष मदन पण्डित, गोगुन्दा उपाध्यक्ष सुमित व्यास, महासचिव भावना पालीवाल, महेश श्रीमाली, प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव शंकर चंदेल, प्रकाश डूंगरी आदि मौजूद थे।