उदयपुर में खुला ऑरा एज्यू ग्रुप
Udaipur. अब बच्चा अगर पढ़ नहीं रहा है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। उदयपुर में अब ऑरा एज्यूग्रुप लाया है दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग से केमी (CAMI) यानी कम्यूटर एडेड मैथेमेटिक्स इंस्ट्रक्शन जिससे बच्चे की मूल समस्या का पता चल पाएगा।
जब कम्यूटर पर बच्चा बैठेगा तो केमी स्वत: उसकी समस्या को पकड़ लेगा और उसके अनुसार उसे पढ़ाई करवाएगा। ऑरा एज्यूग्रुप की निदेशिका अंजली हिंगड़ ने अशोकनगर स्थित एचसीएल परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि ’केमी’ विश्वस्तरीय कम्पनी है जिसने 30 वर्षों के व्यापक सफल अनुभव के आधार पर मूल्य गति और उपयोग में आसान उत्पादकता युक्त कम से कम समय में शैक्षणिक परिणाम देने वाली सॉफ्टवेयर प्रणाली अंग्रेजी, गणित एवं प्रत्यक्ष ज्ञानात्मक निपुणता सीखने के लिए विकसित की है।
उन्होंने बताया कि विश्व के हजारों स्कूलों में वांछित सफलता अर्जित करने के पश्चात् ’केमी’ ने भारत के स्कूली बच्चों के लिए अनुकूलित एवं शक्तिशाली सॉफ्टवेयर प्रणाली विकसित की है। यहां बच्चेक पंजीकृत हो चुके हैं और ट्रेनिंग भी ले रहे हैं। बच्चे के अभिभावकों को भी पता चल पाएगा कि बच्चा पढ़ क्यों नहीं रहा है या उसे समझ में ही नहीं आ रहा है। कम्यूटर के माध्यम से केमी उसे स्वत: उसके स्टेंडर्ड पर ले जाएगा और उसकी एक अलग रिपोर्ट बना देगा। फिर उसे सिस्टेमेटिक पढ़ाएगा। मुख्य रूप से अभी इसमें गणित, अंग्रेजी एवं प्रत्य क्ष ज्ञानात्म क निपुणता (perceptual skills) सिखाए जाएंगे।
राजस्थान में पहली बार उदयपुर में केमी ने ऑरा एज्यूग्रुप के साथ करार किया है। शीघ्र ही विपणन नेटवर्क विस्तार के लिए उपलाइसेंस धारकों की स्थापना की जाएगी। ओरा-केमी एज्यू सेन्टर में परीक्षण कक्षायें प्रारंभ हो गयी है तथा बच्चों के करियर के जागरूक अभिभावक के साथ—साथ शहर के जागृत छात्रों से लगातार पूछताछ जारी है। केन्द्र में प्राईमरी से सेकण्डरी स्कूल के बच्चों को सोमवार 13 मई से प्रारम्भ सत्र के लिए पंजीयन होंगे। प्रेस वार्ता में केमी के श्री राम भी मौजूद थे।