तेरह सौ से अधिक बच्चों को मिलेंगे लेपटॉप
Udaipur. राजीव गांधी डिजीटल योजना के तहत मंगलवार को शहर के विभिन्न विद्यालयों में टेबलेट-पीसी के चेक वितरित किए गए। उच्च प्राथमिक विद्यालय रेजीडेंसी में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री तथा जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री महेन्द्रजीतसिंह मालवीया ने प्रतिभावान बच्चों को चेक वितरित किए।
मालवीया ने कहा कि लेपटॉप और टेबलेट पीसी पाकर अब राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बालक-बालिकाएं भी तकनीकी रूप से दक्ष होकर घर बैठे देश दुनिया को जान सकेंगे। उन्होंने कहा कि स्व. प्रधानमंत्री के 21 वीं सदी के देखे गये सपने अब साकार होने लगे हैं। उन्होने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज का दिन राजकीय विद्यालय के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं प्रदेश के लिए शुभ दिन हैं।
उदयपुर सांसद रघुवीर सिंह मीणा ने कहा कि प्रतिभावान छात्राओं को प्रियदर्शिनी अवार्ड देने से उनके हौसलों में वृद्घि हुई है। उन्होंने कहा कि प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को लैपटॉप एवं टेबलेट पीसी मिलने के बाद वे किसी से पीछे नही रहेंगे। समारोह में जिला प्रमुख मधु मेहता, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, जिला कलक्टर विकास एस. भाले आदि ने भी संबोधित किया। समारोह में उप जिला प्रमुख श्यामलाल चौधरी, जिला परिषद् सदस्य शारदा रोत, संभागीय आयुक्त डॉ. सुबोध अग्रवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद आदि मौजूद रहे।
1364 को लैपटॉप एवं 13245 को टेबलेट पीसी-
जिला शिक्षा अधिकारी भरत मेहता ने बताया कि आठवीं कक्षा उत्तीर्ण 1 हजार 364 उन बालक-बालिकाओं को लैपटॉप देने के लिए चयन किया गया है जिन्होंने विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह से जिले के कक्षा आठवीं में विद्यालय स्तर की मेरिट सूची में दूसरे से दसवें स्थान पर रहे 13 हजार 245 बालक-बालिकाओं को पीसी टेबलेट के लिए 6-6 हजार रुपये के चैक वितरित किये गये।
इन्हें मिलेंगे लैपटॉप : कक्षा आठ में प्रथम स्थान पर रहे राउप्रावि रेजिडेन्सी की फिजा खानम, राउप्रावि धानमण्डी के उदय सिंह राठौड़, राउप्रावि सेक्टर 4 की कृतिका नलवाया, राउप्रावि आयड़ के राजमल मीणा, राउप्रावि सेक्टर 11 के दिनेश लौहार, राउप्रावि नीमच खेडा़ की कायनात बानो, राउप्रावि सुन्दरवास की पूजा प्रजापत, राबाउप्रावि खेरादीवाडा़ की तान्या सोलंकी, राउप्रावि सिटी नं. 7 की सोनिया राजपूत एवं राउप्रावि धानमण्डी के राजेश सुथार को जुलाई में आयोजित समारोह में लैपटॉप दिये जायेंगे।
राजकीय कस्तूरबा बामावि में राजीव गांधी डिजिटल विद्यार्थी योजना के तहत कक्षा 8 वीं में दूसरे से ग्यारवें स्थान को प्राप्त करने वाली दस छात्राओं को 6000 रुपए (प्रति छात्रा) का चेक टैबलेट-पीसी क्रय करने हेतु समारोह आयोजित कर अतिरिक्त जि.शि.अ. प्रतिभा गुप्ता कार्यालय जिशिअ. (मा.) प्रथम, उदयपुर की अध्यक्षता में प्रदान किए गए।
राजीव गांधी विद्यार्थी डिजीटल योजना के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा कक्षा आठवीं में दूसरे स्थान से ग्यारहवां स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देने हेतु मंगलवार को बड़गॉव पंचायत समिति के बाघेलों का गुडा़ विद्यालय में एसएमसी अध्यक्ष किशन लाल गमेती की अध्यक्षता में समारोह आयोजित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि प्रकाश मेघवाल सरपंच ग्राम पंचायत कदमाल, विशिष्ट अतिथि मांगीलाल गमेती, पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत कदमाल, एसएमसी सदस्य नेमीचन्द गमेती, भीमालाल गमेती व अभिभावक उपस्थित थे।
सरपंच प्रकाश मेघवाल द्वारा कक्षा 8 में प्रथम स्थान पर रहे छात्र प्रकाश गमेती को प्रमाण पत्र तथा दूसरे स्थान से ग्यारवें स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पीसी टेबलेट क्रय करने हेतु 6-6 हजार रुपये के चेक पुरस्कार स्वरूप दिए गए। प्रधानाध्यापक अशोक कुमार द्वारा राजीव गांधी विद्यार्थी डिजीटल योजना में मुख्यमंत्री का संदेश पढ़कर सुनाया गया। कार्यक्रम का संचालन रुपाली चौहान ने किया।