Udaipur. लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी की ओर से 26 मई को प्रस्ता वित इज्तेमाई शादी (सामूहिक निकाह) की सफलता के लिए मस्तान बाबा की दरगाह पर चादर शरीफ पेश कर देश के लिए अमन चैन की दुआएं मांगी गई।
सोसायटी के समन्वयक मोहम्मद ईस्माइल ने बताया कि सोसायटी के सदर डॉ. खलील अगवानी के अथक प्रयासों से सामाजिक चेतना के प्रोत्साहन एंव फिजुलखर्ची को रोकने के उद्देश्य से प्रारम्भ किया गया प्रथम आम मुस्लिम इज्तेमाई शादी सम्मेलन (सामुहिक विवाह) के लिए अब तक 12 जोड़ो का पंजीयन होने एंव आयोजन की कामयाबी के लिए सोायटी के बच्चों व अनेक पदाधिकारियों ने हजरत अब्दुल रउफ उर्फ मस्तान शाह बाबा (र.अ.)की दरगाह पर चादर पेश कर मुल्क में अमन चैन की दुआएं मांगी।
डॉ. अगवानी ने बताया कि हजरत गरीब नवाज के 801 वें उर्स के मद्देनजर दरखानवाड़ी स्थित सोसायटी कार्यालय में सोसायटी द्वारा गुरूवार को कुरआन ख्वानी का आयोजन के साथ ही तबर्रूक वितरीत किया जाएगा। मस्तान बाबा की दरगाह पर चादर पेश करने के दौरान हज्जानी जन्नत बाई, पार्षद मोहम्मद खलील, समाजसेविका नजमा मेवाफरोश, मोहम्मद इस्माइल, अख्तर खान, फराह शेख, सलीम रज़ा, अजीज मोहम्मद खिलजी, यास्मीन मंसूरी, राजिया खान, जुल्फिकार अगवानी, साईन शेख, सलीम अगवानी, आमना खातून, अकीलुद्दीन सक्का, मौलाना रिज़वान सहित अनेक अकीदतमंद मौजूद थे।