सोहराबुद्दीन मामले में कटारिया के खिलाफ भी चार्जशीट!
Udaipur. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया मंगलवार को नई दिल्ली में हैं या गुजरात में। इस पर दोपहर बाद काफी अफवाह रही। अफवाह यह फैली कि कटारिया को सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में सीबीआई गुजरात ले गई है। उधर पार्टी के नेता भी सकते में थे।
फिर udaipur में शहर जिला प्रवक्ता से बात करने पर उन्होंने बताया कि भाईसाहब के मोबाइल पर उनके सहयोगी से बात हुई है और वे फिलहाल नई दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में हैं। कुछ देर बात पता चला कि सीबीआई ने कटारिया को उक्त मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट पेश कर आरोपी बनाया है। इसमें कटारिया के अलावा अन्य भी हैं।
उल्लेखनीय है कि कुछ समय पूर्व भी कटारिया को सीबीआई गांधीनगर ले गई थी और वहां लम्बी पूछताछ की थी। इस मामले में उदयपुर के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक दिनेश एम. एन. सहित अन्य पुलिसकर्मी जेल में हैं। वर्ष 2005 में सोहराबुद्दीन को गुजरात पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराने का दावा किया था। इस मुठभेड़ को सोहराबुद्दीन के परिजनों ने फर्जी बताया। इसके बाद सोहराबुद्दीन का सहयोगी तुलसी प्रजापति भी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था।