विद्यापीठ में पीएचडी कोर्स वर्क का उद्घाटन
Udaipur. जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत ने कहा कि पीएचडी उपाधि हेतु पंजीकृत शोधार्थी अपने विषय की नवीनतम शोधपरक जानकारी रखें।
वे मंगलवार को राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय udaipur के कम्प्यूटर एण्ड आईटी सभागार में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नियमानुसार पीएचडी के लिए पंजीकृत शोधार्थियों के कोर्स वर्क शोध अभिरुचि एवं कम्प्यूटर जागरूकता, बौद्धिक उन्नयन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आज वैश्वी करण के युग में ज्ञान का विस्फोट हो रहा है। हम उसको प्राप्त करके ही अपने विषय की अभिकृति बन सकते हैं।
कोर्स वर्क के निदेशक प्रो. बी. एल. फडि़या ने कोर्स वर्क के उद्देष्यों पर जानकारी देते हुए कहा कि शोधार्थियों को शोध पद्धति, षोध प्रारूप तैयार करने की वैज्ञानिक पद्धति, कम्प्यूटर एवं इन्टरनेट उपयोगिता आदि का ज्ञान कराया जायेगा। संचालन डॉ. पारस जैन ने किया। यह तीसरा कोर्स वर्क है। जो पूरे 30 दिन चलेगा। इस कोर्स वर्क में 154 शोधार्थी भाग ले रहे है। कार्यक्रम में रजिस्ट्रार डॉ. प्रकाश शर्मा और कोर्स समन्वयक प्रो. गिरिशनाथ माथुर, डॉ. एल. आर. पटेल, डॉ. मनीष श्रीमाली, डॉ. मंजू मांडोत, डॉ. हरीश शर्मा, डॉ. धीरज जोशी आदि उपस्थित थे।