एसएमसी की बैठकों का आयोजन
Udaipur. राजस्थान प्रारम्भिक शिक्षा परिषद, वेदान्ता फाउण्डेशन एवं हिन्दुस्तान ज़िंक लि. के तत्वावधान में संचालित वेदान्ता ई-शिक्षा परियोजना के तहत जिले के चयनित उच्च प्राथमिक विद्यालयों में हुई विद्यालय प्रबन्धन समिति की बैठकों में परियोजना समन्वयकों ने तीन वर्षों मंज किए गए कार्यों एवं तकनीकी शिक्षा के महत्व पर चर्चा की।
बैठक में सरकार द्वारा विद्यालयों में बच्चों में तकनीकि ज्ञान को बढावा देने हेतु कम्प्यूटर स्थापित किये गये हैं, भविष्य में इन कम्प्यूटर के रख रखाव में एसएमसी अपने स्तर पर अपना सहयोग देकर कम्प्यूटर शिक्षा को निर्बाध रूप से चलाने में योगदान दे, जिससे कम्प्यूटर कार्यक्रम को बल मिले और बच्चे सतत् लाभान्वित हों आदि पर चर्चा की गई। आगामी वर्ष हेतु कम्प्यूटर मय कक्ष के रख रखाव हेतु विद्यालय प्रबन्धन समिति स्तर पर कार्ययोजना तैयार की जा रही हैं। गिर्वा, भीण्डर, झाडोल, मावली आदि ब्लॉक से मंदेसर, महाराज की खेड़ी, सनवाड़, चारगदिया, वासनीमाफी, नाई, करैल, अटाटीया, पलेसर, कोटडा, आदि गांवों में बैठकें हो चुकी हैं।