Udaipur. नागदा ब्राह्मण समाज का प्रथम सामूहिक विवाह मंगलवार को गोगुन्दा तहसील के ग्राम ढूंढी में होगा। नागदा ब्राह्मण महासभा शाखा मगरा चौखला के अध्यक्ष हीरालाल नागदा लखावली ने बताया कि सामूहिक विवाह में उदयपुर सहित विभिन्न गावों के 7 जोड़ों का पाणिग्रहण संस्कार होगा।
सुबह 8 बजे ग्राम ढूंढी के चारभुजा मन्दिर से बिन्दोली निकलेगी जो बरवाडा़ होते हुए विवाह स्थल पहुंचेगी जहां मिलनी व तोरण रस्म अदायगी के बाद अलग-अलग वेदियों पर वैदिक मंत्रोच्चा र के साथ पाणिग्रहण संस्कार भी होगा। महासभा के शाखा सचिव गणेशलाल नागदा भुताला ने बताया कि महासभा युवक मण्डल के अध्यक्ष मोहन नागदा, शंकर नागदा करदा के निर्देषन में विभिन्न समितियां गठित की गई है, जो इस आयोजन का सम्पादन रहेगी। समारोह में पांच हजार से अधिक समाजजनों के साथ ही प्रदेष व जिले के प्रमुख ब्राम्हण नेता भाग लेगें। वर वधुओं को कन्या भ्रूण एवं बालिका शिक्षा की शपथ पत्र माता-पिता की सेवा का सकंल्प दिलाया जाएगा।