महिला समिति का जिला सम्मेलन
Udaipur. अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति, जिला कमेटी उदयपुर का 9वां जिला सम्मेलन आज यहां शिराली भवन, माछला मगरा में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता श्रीकान्ता श्रीमाली ने की और सम्मेलन को संगठन की राज्य सचिव कुसुम साईवाल एवं पुष्पा शर्मा ने सम्बोधित किया।
यह जानकारी देते हुए मंजू सिंघवी ने बताया कि सम्मेलन में संगठन की पिछले तीन साल की गतिविधियों की रिपोर्ट रखते हुए हिसाब पेश किया गया, जिस पर बहस के बाद सर्वसम्मति से पारित किया गया। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए राज्य नेता कुसुम साईवाल एवं पुष्पा शर्मा ने देश में महिलाओं की स्थिति पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आजादी के बाद देश की सत्ताधारी पार्टियों की दोेहरी नीति के कारण आजादी के 66 साल बाद भी देश के किसी कौने में महिला सुरक्षित नहीं है। देश की राजधानी दिल्ली हो या छोटासा कस्बा, सभी जगह महिलाओं के प्रति अत्याचारों में बढ़ोतरी हो रही है।
सम्मेलन में नई कार्यकारिणी के गठन के साथ ही संगठन की आगामी रणनीति तय की गई, जिसमें कन्या भू्रण हत्या के विरूद्ध, विधानसभा संसद में 33 प्रतिशत आरक्षण, महिलाओं पर होने वाले अत्याचार, बलात्कार के विरूद्ध सख्त कानून एवं उसको लागू करने की सुनिश्चितता, साम्प्रदायिकता, भ्रष्टाचार एवं महंगाई के खिलाफ संघर्ष, एपीएल बीपीएल का भेद खत्म कर सभी को आवश्यक राशन सामग्री बीपीएल दर से देने आदि मुद्दों पर संघर्ष का निर्णय लिया गया।
नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष पुष्पा चौहान, उपाध्यक्ष श्रीकान्ता श्रीमाली, रूकमणी देवी वैष्णव, सईदा आपा, महासचिव पूर्व पार्षद गणपति देवी सालवी, सहसचिव केसर रेगर, लाली वैष्णव, लक्ष्मी मीणा एवं कोषाध्यक्ष मंजू सिंघवी को चुना गया।