Udaipur. आईपीएल..। लगातार छठे साल हो रहे इस आईपीएल में हालांकि फिक्सिंग के आरोप पहले भी लगे लेकिन इस बार तो जाने-माने क्रिकेटर भी पकडे़ गए और दिन-ब-दिन नए खुलासे हो रहे हैं। फ्रीस्टाइल कुश्ती में देश का नाम विश्व भर में फैलाने वाले दारा सिंह के पुत्र विंदू दारा सिंह का नाम भी अब दलाल के रूप में सामने आया है।
हालांकि ढके छिपे तौर पर करोड़ों का क्रिकेट पर रोजाना सट्टा हो रहा है लेकिन सबूत नहीं होने के कारण पुलिस भी छिटपुट कार्रवाई कर रह जाती है। बताते हैं कि इस बार आईपीएल कई बुकियों को बर्बाद कर जाएगा।
जानकारों के अनुसार इस बार के मैचों में जबरदस्तछ उलटफेर हुए कि बुकियों को भारी नुकसान हुआ। हर बार होता यह है कि आरंभ के लीग मैचों में फंटर (पैसा लगाने वाले) को खूब मौके दिए जाते हैं ताकि वो खूब जीते और उसका उत्साह बना रहे और पैसा लगाता रहे। फिर क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल तक आते आते उसका जीता हुआ पैसा तो लग ही जाता है और कर्ज पर पैसे लाकर भी लगा देता है। इस उलटफेर में वह अंततोगत्वा भंवर में उलझता ही जाता है।
इस बार शुरू के तीन-चार मैचों में तो फंटरों ने अच्छा पैसा कमाया लेकिन बाद के लीग मैचों के हाल भी ये हो गए कि बुकी भी सारे सौदे आगे इंदौर, जोधपुर, कोलकाता, अहमदाबाद, जयपुर आदि जगह काटने लगे। बुकी भी पहले सारे सौदे नहीं काटकर छोटा-मोटा सौदा अपने पास ही रख लेते थे। अपने पास रखे सौदे में इस बार इतना भारी नुकसान हुआ कि अब उनकी हिम्मत नहीं हो रही है कि अपने पास रखें इसलिए वे सारे सौदे आगे काट रहे हैं।
आगे सौदे काटने में नुकसान तो कुछ नहीं लेकिन फायदा भी बहुत कम होता है। सारा का सारा पैसा आगे पार्टी ले जाती है और यहां इनके पास नाममात्र का कमीशन बचता है। अपने पास रखे और सौदा उलट जाए तो बुकी को बिकना पड़ जाए।