Udaipur. आदिनाथ मानव कल्याण समिति द्वारा कविता गांव में भगवान महावीर स्वामी का केवल्या ज्ञान दिवस महोत्सव मुनि सुधर्मसागर के सान्निध्यन में धूमधाम से मनाया गया।
समिति सदस्य ख्यालीलाल जैन ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व न्यायाधीश गोवर्धनसिंह सुराणा ने प्रथम ध्वजा चढ़ाई गई जबकि द्वितीय ध्वजा उद्योगपति मांगीलाल लुणावत की ओर से राजनाथ सिंघल व किरणमल सावनसुखा ने चढ़ाई। कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता श्रीमती चन्द्रा राजेन्द्र मेहता को ज्योति गोडवाडा की ओर नगद पुरस्कार प्रदान कर पुरूस्कृत किया गया।
सदस्य कैलाश जैन ने बताया कि भोजनशला निर्माण के लिए दानदाताओं गणपतसिंह दलाल, गणेश डागलिया, प्रकाश बाबेल, रणजीतसिंह मेहता ने नाम लिखवाए। इसी प्रकार जीवदया योजना में राजेन्द्र छाजेड़, पदमा बहिन,स्नेहलता,गजेन्द्र कुमार,पूजा अर्चना, स्नेहभोज में प्रदीप राजावत, प्रदीप सुराणा, चन्द्रकांता, प्राणलाल मेहता, मोनिका भूपति मेहता, प्रकाश रणजीत मेहता, आशा सुराणा, सोहनबाई सुराणा, करणमल नागौरी, प्यारेलाल लोढ़ा, रोशनलाल अरोड़ा आदि ने सहयोग किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अनिल गोधा, अनिल नाहर, पारसमल लोढ़ा, मोहनसिंह दलाल, प्रतापसिंह गांधी, सोहनलाल कोठारी, अनिल वैष्णव, दिलीप चौहान, दिलीप चोरडिय़ा, कला कंवर वैष्णव, कैलाश जैन, कैलाश गुप्ता, ख्यालीलाल जैन, डॅा. मंजू चौधरी, डॅा. प्रेमलता गांधी, प्रेमलता मोगरा, मुकेश, राकेश वीणा, सुभाष वेलावत सहित आदिनाथ भक्ति मण्डल का पूर्ण सहयोग रहा।