रोटरी मेला-2012 समापन समारोह
Udaipur. रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा गत वर्ष 14 से 16 अक्टूबर तक आयोजित किए गए तीन दिवसीय रोटरी मेला-2012 का समापन समारोह कल रोटरी बजाज भवन में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) बी. आर. भाटी थे।
समारोह को संबोधित करते हुए भटी ने कहा कि राज्य सरकार व जिला प्रशासन अकेले अपने दम पर ऐसे अनेक जनहित व समाज सेवा के कार्य नहीं कर पाते है जो रोटरी क्लब जैसी स्वंय सेवी संस्थाएं अपने प्रोजेक्टों के माध्यम से उन तक पहुंच कर पीडि़तों की सहायता करती है।
इस अवसर पर रोटरी में सहयोगी करने वाले सहयोगियों परमेश्वर धर्मावत,तेजसिंह मोदी, डॉ. बी. एल. सिरोया, गजेन्द्र जोधावत, मानिक नाहर, सुभाष सिंघवी, पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी, सहायक प्रान्तपाल रमेश चौधरी, महेन्द्र टाया, एन. सी. बंसल, अजय अग्रवाल, रमेश सिंघवी, इन्टरेक्ट क्लब आलोक सहित अनेक सदस्यों को बी. आर. भाटी, क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया, सचिव ओ. पी. सहलोत, मेला चेयरमेन बी. एल. मेहता व पूर्व प्रान्तपाल डॉ. यशवंतसिंह कोठारी ने स्मृतिचिन्ह प्रदान कर पुरूस्कृत किया। प्रारम्भ में कांता जोधावत ने ईश वंदना प्रस्तुत की। अंत में सचिव ओ. पी. सहलोत ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
बांठिया ने कहा कि क्लब गत 30 वर्षों से रोटरी मेला का आयोजन करता रहा है। इस मेले ने क्लब को शहर में एक अलग पहिचान दिलाई। मेला चेयरमेन बी. एल. मेहता ने कहा कि इस वर्ष क्लब ने मेले से प्राप्त शुद्ध आय से अनेक जनसेवार्थ कार्य करने में सहायता मिली। इस अवसर पर मेहता ने भाटी को क्लब की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किया।