परशुराम जयंती आयोजन समिति के दक्षिण क्षेत्र और विप्र फाउंडेशन का आयोजन
Udaipur. परशुराम जयंती आयोजन समिति और विप्र फाउंडेशन की ओर से आयोजनों का दौर जारी है। इसी कड़ी में शनिवार शाम दक्षिण क्षेत्र की ओर से सेक्टर 11 स्थित वल्लभाचार्य पार्क में महाआरती और प्रसादी का आयोजन हुआ जिसमें सेक्टर 9, सविना, तीतरड़ी, गोवर्धन विलास, सेक्टर 11 से 14, माछला मगरा, किशनपोल, कच्ची बस्ती आदि क्षेत्रों के ब्राह्मणजन शामिल हुए।
विप्र फाउंडेशन के प्रदेश महामंत्री के.के. शर्मा ने बताया कि शाम सात बजे आयोजन की शुरूआत हुई जिसमें समाजजनों द्वारा संगीतमय कीर्तन करते हुए भगवान परशुराम की आरती उतारी गई। इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्म नारायण जोशी जोशी ने कहा कि भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम की जयंती के मौके पर सर्वब्रह्म समिति द्वारा कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसी कड़ी में 16 जून को बीएन ग्राउंड पर विप्र जयघोष महोत्सव होगा। जोशी ने अधिकाधिक समाजजन शामिल हों, ताकिब्राह्मण एकता, सौहार्द, सद्भावना बना रहे।
आयोजन में संरक्षक मंडल के देवीशंकर चौबीसा, दक्षिण क्षेत्र के संयोजक महेश शर्मा, नगर विप्र फाउंडेशन के हिम्मत नागदा, महामंत्री हरीश आर्य, कैलाश आचार्य, राजस्थान ब्राह्मण महासभा के किशन त्रिवेदी, हरीश त्रिवेदी, पूर्व सभापति रविंद्र श्रीमाली, कार्यक्रम सहसंयोजक विष्णु पालीवाल, विप्र फाउंडेशन के प्रवक्ता विजय प्रकाश विप्लवी, आदित्य पांडे, सत्यवान कौशिक, श्याम सुंदर मौड़, प्रदीप त्रिपाठी, यश जोशी, त्रिभुवन व्यास, रमेश शर्मा के संयोजन में विशेष आरती में भाग लिया।
आयोजन में प्रदीप श्रीमाली, उमेश पांडे, महिला शाखा में तारा मोड़, संगीता व्यास, रजनी शर्मा, अनीता आचार्य, खुशलता श्रीमाली, मंजूबाला आर्य, रेखा पालीवाल, सुनीता शर्मा, कल्पना शर्मा, चंद्रकांता मेनारिया, देहात कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, देहात महामंत्री लज्जाशंकर नागदा, गगन जोशी, सत्यनारायण गौड़ आदि की मौजूदगी में विप्र जयघोष महोत्सव का आह्वान करते हुए महाआरती की गई।
आज पश्चिमी क्षेत्र का आयोजन
आयोजनों की कड़ी में रविवार को महाकालेश्वर मंदिर परिसर में पश्चिमी क्षेत्र की ओर से महाआरती व प्रसादी होगी। जिसमें चांदपोल बाहर से रामपुरा चौराहा, अलकापुरी, अंबामाता, सीसारमा, नाई, बुझड़ा, बड़ी क्षेत्र के समाजजनों की भागीदारी रहेगी। इसके बाद दो जून को दक्षिण क्षेत्र द्वितीय की ओर से घूमर गार्डन पानेरियों की मादड़ी में महाआरती और प्रसादी होगी। विप्र फाउंडेशन की ओर से 16 जून को जिला स्तरीय मेले का आयोजन बीएन ग्राउंड पर होगा।