प्रदेश में कम्प्यूटर ट्रेडर्स के बंद से 25 करोड़ का कारोबार प्रभावित
Udaipur. प्रदेश में कम्प्यूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा माइक्रोसोफ्ट कम्पनी की नीतियों के विरोध में की गई हड़ताल से प्रदेश में आज लगभग 25 करोड़ का कारोबार प्रभावित हआ। इसी सन्दर्भ में आज उदयपह्नर कम्प्यूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन की हुई बैठक में कुछ निर्णय लिये गए जिसमें मुख्यत: उदयपुर में कोई भी कम्प्यूटर टे्रडर्स पायरेटेड सोफ्टवेयर नहीं देगा।
एसोसिएशन के इस निर्णय से आमजन को माइक्रो सोफ्टवेयर के प्रोडक्ट मंहगे खरीदने होंगे। उदयपुर कम्प्यूटर टे्रडर्स एसोसिएशन के पवन कोठारी ने बताया कि एसोसिएशन के इस निर्णय से जनता को 5 से 25 हजार रूपयें तक के माइक्रो सोफ्टवेयर खरीदने होंगे। एसोसिएशन का कोई भी सदस्य पायरेटेड वर्जन नहीं उपलब्ध कराएगा। यदि ग्राहक माइक्रोसोफ्टवेयर नहीं लेगा तो उसके लिए लाइनेक सोफ्टवेयर फ्री मिलेगा। जो पूर्णतया वायरस फ्री रहता है तथ माइक्रो सोफ्टवेयर से कई बेहतर है।
उन्होंने बताया कि एसोसिएशन ने यह भी निर्णय लिया है कि अब प्रत्येक ग्राहक को कम्प्यूटर इन्स्टालेशन के लिए न्यूनतम 500 रूपयें देने होंगे जो अब तक टे्रडर्स द्वारा ग्राहक से नहीं लिये जाते थे। निर्णय की अनुपालना कराने के लिए एसोसिएशन ने एक टास्क फॉर्स का भी गठन किया है जो सदस्यों के कारोबार पर निगरानी रखेगी। जो सदस्य पायरेटेड सोफ्टवेयर उपलब्ध कराएगा उसके विरूद्ध एसोसिएशन द्वारा कार्यवाही की जाएगी। ग्राहक द्वारा टे्रडर्स पर पायरेटेड सोफ्वेयर डाउनलोड करने के लिए दबाव डालेगा, उस ग्राहक के विरूद्ध डीलर द्वारा एसोसिएशन को शिकायत किए जाने पर एसोसिएशन द्वरा ग्राहक के विरूद्ध पुलिस कार्यवाही करवाई जाएगी।