राज्य स्तरीय सब जूनियर शतरंज प्रतियोगिता
Udaipur. चेस इन लेकसिटी व चेसमेन चेस एकेडमी की मेजबानी में ऑल राजपूताना शतरंज संघ के तत्वावधान में राज्यस्तरीय सब जूनियर बालक-बालिका ओपन वर्ग की शतरंज में जोधपुर के अनुराग शर्मा व लेकसिटी की शुभानी कपूर विजेता रहे।
शनिवार को विश्वाविद्यालय मार्ग स्थित द स्टेनवर्ड स्कूल में हुई प्रतियोगिता में स्वयं भार्गव (उदयपुर) और बालिका वर्ग में रूनझुन चौधरी उपविजेता रहे।
इसके पश्चात् हुए समापन व पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस सचिव अनिल टाटिया तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. दिलीप सिंह चौहान थे। अध्याक्षता मदन मूंदड़ा ने की। धन्यवाद पारसमल हिंगड़ ने दिया। मुख्य निर्णायक योगेश हिंगड़ के अनुसार 7 चक्र पश्चात् परिणाम इस प्रकार रहे :
बालक वर्ग में अनुराग शर्मा (जोधपुर), स्वयं भार्गव, भावेश साहू, निखिल यादव, चयन दुरेजा, राहुल शर्मा, कपिल गर्ग, आदित्य नेहवाल (उदयपुर), अकिंत टाटिया (जोधपुर), नमन पोरवाल क्रमशः प्रथम से दसवे स्थान पर रहे।
बालिका वर्ग में शुभानी कपूर, रूनझुन चौधरी (चित्तौड़), स्मृधि जैन, दिशा सिसोदिया, श्रुति नारनीवाल (चित्तौड़), विदुषी जैन, लक्षिता बांगड़ क्रमशः प्रथम से सातवें स्थान पर रहे। विजेता शातिरों को अतिथियों द्वारा चमचमाती ट्राफी व प्रमाण-पत्र व शेष शातिरों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में विजेता शातिर अगस्त में पश्चिम बंगाल में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।