लिस्टें फाड़ी, अन्य जिलों के लोगों को प्राथमिकता देने का आरोप
Udaipur. जिला परिषद के अधीन होने वाली कनिष्ठ लिपिक सीधी भर्ती परीक्षा में दस्तावेज सत्यापन को लेकर सोमवार से शुरू हुई प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों ने हंगामा कर दिया।
इनका आरोप था कि जिले के बाहर के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी गई। संपूर्ण प्रक्रिया में धांधली बरती गई है। इसके बाद आक्रोशित अभ्यर्थियों ने लिस्टें फाड़ दी और अन्य जिलों के अभ्यर्थियों को अंदर जाने से रोक दिया। काफी देर तक प्रक्रिया रुकी रही।
fइसके बाद जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद ने बाहर आकर इन्हें समझाने का प्रयास किया तो अभ्यर्थियों ने इन्हें घेर लिया। इनका कहना था कि उदयपुर के अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है तो बाहर के जिलों के अभ्यर्थियों को प्रवेश क्यों दिया जा रहा है। अहमद ने बताया कि अभी सिर्फ दस्तावेज लिए जा रहे हैं। सत्यापन व जांच के बाद कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।