कटारिया-पाटनी के समर्थन में करेगा प्रदर्शन
Udaipur. सकल जैन समाज की ओर से सोहराबुद्दीन प्रकरण में पूरक चार्जशीट पेश कर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया एवं मार्बल उद्योगपति विमल पाटनी को सीबीआई द्वारा आरोपी बनाने के विरोध में शुक्रवार को शहर में प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान सुबह दो घंटे तक जैन समाज के व्यवसायी अपनी दुकानें बंद रखेंगे।
महावीर जैन परिषद के अध्यैक्ष राजकुमार फत्ताअवत ने बताया कि समाज की दोनों हस्तियों के खिलाफ कथित द्वेषवश की गई कार्रवाई से मेवाड़ सहित राज्यि भर में आक्रोश है। जैन समाज राज्य के 24 जिलों में एक साथ प्रदर्शन कर ज्ञापन देगा। सुबह टाउनहॉल से 9.30 बजे समाजजन एकत्र होंगे। यहां से रैली के रूप में सूरजपोल, बापू बाजार, देहलीगेट होते हुए कलक्ट्रे ट पर प्रदर्शन कर राष्र् पति के नाम जिला कलक्टसर को ज्ञापन दिया जाएगा।
महावीर युवा मंच के मुख्य संरक्षक प्रमोद सामर, अध्यक्ष राजेश चित्तौड़ा, महामंत्री महेश कोठारी ने परिषद के तत्वाधान में आयोजित प्रदर्शन को सफल बनाने का आह्वान किया है। मंच ने जैन समाज के सभी समाजजनों से आह्वान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर समाज की एकता का परिचय देवें एवं इस विरोध प्रदर्शन को सफल बनाएं।