Udaipur. मार्क्सकवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रव्यापी आव्हान पर सार्वभौम खाद्य सुरक्षा कानून लागू करने, सभी को आवास, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय उपलब्ध कराने की मांग को लेकर आज उदयपुर में भी सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया और जिला कलक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।
माकपा पार्षद राजेश सिंघवी ने बताया कि सार्वभौम खाद्य सुरक्षा हेतु सारी जनता को दो रुपए किलो की दर से 35 किलो अनाज दिलाने के साथ अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री तेल, शक्कर, इंधन, नमक, दालें आदि भी सस्ती दरों पर दिलाने, सभी बेघर जनता को राहत देने हेतु आवास या जमीन उपलब्ध कराने, भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाने, देश के सभी बेरोजगार नौजवानों को उनकी योग्यता अनुसार रोजगार देने, नौकरियों पर प्रतिबंध हटाने, शहरों में भी रोजगार गारंटी कानून लागू करने, घोटालेबाज एवं भ्रष्टाचारियों को सजा दिलाने के साथ स्वतंत्र सीबीआई सहित सशक्त लोकपाल बिल पास कराने, आदिवासियों को न्याय दिलाने हेतु पारित आदिवासी वन अधिकार कानून को सही तौर पर ईमानदारी से लागू कर सभी कब्जेधारियों को उनके कब्जे की पूरी जमीन के पट्टे दिलाने, पुलिस वन विभाग का दमन बंद कराने, अनिवार्य शिक्षा के कानून को सही रूप से लागू कर शिक्षकों की भारी कमी को दूर करने और स्कूलों में पढ़ाई का वातावरण अनुसार निर्माण, पाठ्य सामग्री, होस्टलों की व्यवस्था करने, सबको स्वास्थ्य की घोषणा को वास्तविक रूप में लागू करने के लिए जमीन स्तर पर दवाखानों में समुचित मात्रा में दवाएं, जांच के उपकरण एवं डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने, अनुसूचित जातियों, जनजातियों के सम्मान की रक्षा हेतु और शारीरिक हमलों के खिलाफ कानून को सख्ती से लागू करने व त्वरित कार्यवाही हेतु सामंती सोच के विपरीत पुलिस मशीनरी का गठन कर उत्तरदायी बनाने की मांग की गई।
जिला कलक्टर को नवम्बर 2012 में किये गये वादे अनुसार सभी कच्ची बस्ती वासियों को पट्टे देने की मांग को लेकर भी ज्ञापन दिया गया। धरना स्थल पर भंवरलाल बारबर की अध्यक्षता में सभा हुई, जिसमें माकपा सचिव बी. एल. सिंघवी ने कहा कि देश की 90 करोड़ जनता महंगाई, भूखमरी, बेरोजगारी से त्रस्त है, लेकिन सत्ताधारी दलों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है और जनता को लूटने की नीतियां लागू की जा रही है, जिससे अमीर और अधिक अमीर होता जा रहा है और गरीब और अधिक गरीब। सिंघवी ने जनता से अपील की कि अपने व आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए संघर्ष के मैदान में उतरना ही होगा।
सभा में माकपा नेता प्रेम पारगी, मजदूर नेता हीरालाल सालवी, कच्ची बस्ती फैडरेशन के प्रतापसिंह देवड़ा, हमेरसिंह, मुनव्वर खां, मांगीलाल कुमावत, विकट प्रसाद, नौजवान सभा के भीमसिंह, ललित मीणा, जनवादी महिला समिति की श्रीकान्ता श्रीमाली, पूर्व पार्षद गणपति देवी, गुमानसिंह राव आदि ने विचार व्यक्त किए।