Udaipur. विश्वय तम्बाकू निषेध दिवस पर हिन्दुस्तान जिंक के प्रधान चिकित्सालय, मोतीमगरी स्कीम में तम्बाकू जनित बीमारियों व तम्बाकू छोड़ने के फायदों के बारे में पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गई। यहां पायरोमेट्री (फेफड़ों की क्षमता) की जांच का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. करुणा भण्डारी ने कम्यू) फटर पर स्लाइड के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस दौरान लगभग 35 व्यक्तियों की निशुल्क जांच की गई। साथ ही उन्हें वार्तालाप कर पर तम्बाकू छोड़ने के लिए जोर दिया गया। चिकित्सालय में आने वाले सभी बाह्य रोगियों ने तम्बाकू विषय पर लगाई गई प्रदर्शनी व ज्ञानवर्धक वार्ता का लाभ उठाया। पिछले वर्ष तम्बाकू छोड़ने वाले कुछ व्यक्तियों ने अपने अनुभव बाँटे व अन्य लोगों को भी इस दिशा में कार्य करने को प्रेरित किया।