udaipur. हॉरमनी म्यूजिक एण्ड डांस क्लब के तत्वावधान में ऐश्वर्या कॉलेज परिसर 15 मई से शुरू हुए नृत्य प्रशिक्षण कैम्प में शनिवार को मुम्बई के ख्यातनाम कोरियोग्राफर एवं डीआईडी (डांस इण्डिया डांस) फेम मयूर वैद्य और सचिन शिंदे ने प्रतिभागियों को वेस्टर्न डांस के गुर सिखाये और पाश्चात्य संगीत की तकनीक, उपयोगिता से अवगत किया।
समन्वयक शालिनी भटनागर ने बताया कि इस ग्रीष्मकालीन शिविर में 50 से अधिक नृत्य की प्रतिभायें भाग ले रही है और नृत्य के विभिन्न प्रकार वेस्टर्न डांस, फॉक डांस और क्लासिकल डांस की विभिन्न विधाओं का गहन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। शिविर में शनिवार से प्रसिद्ध कोरियोग्राफर मयूर वैद्य और सचिन शिंदे भी जुड गये है जो नृत्य प्रतिभाओं को वेस्टर्न डांस में पारंगत बनायेगें। शिविर में प्रशिक्षण 15 जून तक चलेगा और 16 जून को समापन समारोह में प्रतिभागी अपनी-अपनी नृत्य की प्रस्तुतियों देगें।