संस्कार शिविर में पंजीयन के लिए बच्चों में उत्साह
Udaipur. जैनाचार्य देवेन्द्र महिला मंडल की ओर से 11 वें ‘धार्मिक नैतिक संस्कार शिविर’ का आयोजन 9 से 19 जून तक आचार्य देवेन्द्र मुनि मार्ग स्थित देवेन्द्र धाम में प्रातः 6.15 से दोपहर 1 बजे तक होगा जिसके लिए बालक-बालिकाओं का पंजीयन प्रारम्भ हो चुका है।
दस दिवसीय धार्मिक नैतिक संस्कार शिविर में बच्चों को धार्मिक अध्ययन में सामायिक सूत्र, नमोकार मंत्र का उच्चारण, लोगस्स सूत्र, सभी धर्मों का सामान्य ज्ञान के साथ महापुरुषों की प्रेरक कहानियां एवं देश आजादी के क्रांतिकारी पुरुषों की जीवनी का रस पान एवं नैतिक जीवन के सूत्र सिखाए जाएंगे। अध्यापक शांतिलाल चव्हाण, परमेश्वीर पोरवाल, अध्यापिका राजकुमारी पोरवाल आदि प्रबुद्वजन द्वारा बच्चों में धार्मिक, आध्यात्मिक एवं जीवन निर्माण के संस्कारों का बीजारोपण किया जाएगा व साथ ही शिविर में योग, ध्यान का अभ्यास और भारतीय संस्कारों की जानकारी पतंजली योग समिति के मुख्य योग प्रशिक्षक अशोक जैन द्वारा एवं बालक-बालिकाएं को नृत्य संगीत, पेपर आर्टस, आत्मरक्षा, मेहन्दी इत्यादि का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। शिविर में 5 वर्ष से 21 वर्ष की आयु तक के बालक-बालिकाएं देवेन्द्र धाम में 3 जून तक पंजीयन करवा सकते हैं।