विप्र फाउंडेशन और परशुराम सर्व ब्राह्मण समिति की ओर से बोहरा गणेश क्षेत्र में हुआ परशुराम महापूजन
udaipur. विप्र फाउंडेशन ब्राह्मण समाज का वो संगठन है, जो सामाजिक बुराइयां मिटाने और श्रेष्ठ कार्य को प्रोत्साहन देने का काम करता है। संगठन समाज को एकजुट करके परिवार का रूप देने का काम करता है।
यह बात विप्र फाउंडेशन के प्रदेश महासचिव के.के. शर्मा ने कही। वे विप्र फाउंडेशन द्वारा गठित शहर के पूर्वी क्षेत्र की ओर से शनिवार शाम आयोजित समारोह में बोल रहे थे। पूर्वी क्षेत्र की ओर से बोहरा गणेश चौराहे स्थित गणपति वाटिका में परशुराम महाआरती और परसादी का आयोजन किया गया। जिसमें न्यू भूपालपुरा, यूनिवर्सिटी रोड, सुंदरवास, खेमपुरा, पुरोहितों की मादड़ी, प्रतापनगर, ढीकली, बेड़वास, धाउजी की बावड़ी, देबारी आदि क्षेत्र के ब्राह्मण परिवार शामिल हुए। देहात मंत्री लज्जाशंकर नागदा ने बताया कि आयोजन में देवस्थान विभाग आयुक्त नागदा, नगर निगम आयुक्त सत्यनारायण आचार्य, पेंशनर हितकारी सभा अध्यक्ष मदन लाल शर्मा, विप्र फाउंडेशन देहात अध्यक्ष जगदीश मेनारिया बतौर अतिथि मौजूद थे।
आयोजन में कन्हैयालाल व्यास बूझड़ा, महेश नागदा, चौख चंद नागदा, मांगी लाल, गौरीशंकर नागदा, दुर्गेश शर्मा, गजेंद्र चौबीसा, धरनीधर तिवारी, रामनारायण नागदा, यशवंत पुजारी, यशवंत पालीवाल, शिप्रा उपाध्याय, सूर्य प्रकाश उपाध्याय, रजनी नागदा, मधु पालीवाल, अनीता आचार्य, मीना शर्मा, भारती भट्ट, सुनीता शर्मा, पुष्कर लाल शर्मा, डॉ. उमाशंकर शर्मा, डॉ. चंद्रशेखर शर्मा, भरत आमेटा, मोहन लाल जोशी, सतीश, अमित पालीवाल, विजय प्रकाश विप्लवी, पुरुषोत्तम नागदा, नटवर लाल शर्मा (चाणक्य परिवार), मगन जोशी, जगत नागदा,रोशन तिवारी, यशवंत जोशी, चंद्रशेखर परसाई, जयदेव पाठक आदि समाजजन मौजूद थे।
कन्या भ्रूण हत्या निषेध शपथ ली : फाउंडेशन प्रदेश महासचिव शर्मा ने बताया कि आयोजन के दौरान शहर अध्यक्ष हिम्मत लाल नागदा व महिला शाखा अध्यक्ष पुष्पा पालीवाल ने समाजजनों को भ्रूण हत्या रोकथाम की शपथ दिलाई।
प्रतिभावान विद्यार्थियों से आह्वान : धर्म नारायण जोशी ने कहा कि 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त प्रतिभाओं को ‘विप्र जयघोष’ में सम्मानित करते हुए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। ऐसे में अधिकाधिक प्रतिभाओं को पंजीयन कराना चाहिए।
11 जून को ब्राह्मण युवा करेंगे रक्तदान : विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दिलीप जोशी ने बताया कि आयोजनों की कड़ी में 11 जून को निम्बार्क महाविद्यालय में रक्तदान शिविर लगेगा। शिविर में 500 ब्राह्मण युवाओं द्वारा रक्तदान करने का लक्ष्य रखा गया है।