राजस्थान कुश्ती संघ की एजीएम
udaipur. राजस्थान कुश्ती संघ की रविवार को हुई एजीएम में कई निर्णय किए गए। पहलवानों के लिए टीएडीए शुरू करने का आश्वासन देने पर आभार जताया गया। SAI के माध्यम से एकेडमी खोलने की अनुशंसा की गई वहीं बालिकाओं के लिए भी कुश्ती स्पर्धाओं के आयोजन कराने के लिए शिक्षा निदेशक को पत्र लिखा जाएगा। अप्रेल 2014 में जूनियर वर्ग की राष्ट्रीय कुश्ती स्पर्धा राजस्थान में होगी।
संघ के अध्यक्ष आर. के. धाभाई ने बताया कि परिषद ने जल्द ही पहलवानों का टीएडीए शुरू करने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा स्कूली बालिकाओं को कुश्ती के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षा निदेशक से भी आग्रह किया जाएगा। भारतीय खेल प्राधिकरण के माध्यम से जयपुर, udaipur, भरतपुर या अलवर में कुश्ती एकेडमी खोलने का प्रस्ता्व पारित किया गया। फिलहाल भीलवाड़ा में एकेडमी चल रही है। इसके अतिरिक्त स्पर्धाओं में बाह्य पहलवानों के दुर्व्यवहार, बदतमीजी पर काबू पाने के लिए अनुशासन, तकनीकी एवं चयन समिति का गठन किया गया जो इसका निरीक्षण करेगी। इसके अतिरिक्त कुछ और भी निर्णय किए गए।