आयोजन को लेकर तैयारिया तेज
udaipur. हिंदुआ सूरज वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 473 वीं जयंती पर आयोजित संभाग स्तरीय समारोह की तैयारियां तेज हो गई है। कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं और सामाजिक प्रतिनिधियों द्वारा गंावों – गंावों में जाकर समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया जा रहा है।
सर्व धर्मं समाज द्वारा आजादी के बाद पहली बार इतना बड़ा आयोजन सर्व धर्म समाज के बैनर तले किया जा रहा है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह होंगे । समन्वयक तनवीर सिंह कृष्णावत और अशोक सिंह मेतवाला ने बताया की सोमवार को कार्यकर्ताओं ने कई गंावों का दौर किया और प्रत्येक घर से लोगों को समारोह में आने का निमंत्रण दिया।
आयोजक समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता समारोह में केसरिया सफा धारण करेंगे जिससे केसरिया छठा बिखरेंगी । लोग वागड़ के पारम्परिक परिधानों में शामिल होंगे । कार्यक्रम को भव्य रूप दिया जा रहा है । संभाग भर से लोगों को आमंत्रित किया गया है। लोगों को लाने के लिए वाहनों की मकबूल व्यवस्था की गई है , प्रत्येक कस्बे में आयोजक समिति द्वारा बसों की व्यवस्था की गई है । समारोह में पचास हजार से अधिक लोगों के आने का अनुमान है। समारोह में आने वालों के लिए भोजन और पानी की भी व्यवस्था की जा रही है महाराणा प्रताप मूर्ति स्थल के पास ही समारोह का आयोजन होगा ।
यह रहेंगे अतिथि – कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद वी पी सिंह , मनोहर सिंह कृष्णावत, बालुसिंह कानावत, महर्षि उत्तमस्वामी, बेणेश्वर धाम के पीठाधीश्वर अच्च्युतानंद महाराज , भाजपा के राष्ट्रीय सचिव भूपेंद्र यादव , फग्गन सिंह कुलस्ते सहित कई गणमान्य लोग शिरकत करेंगे।