प्रताप जयंती पर होंगे विविध आयोजन, गोगुन्दा में निकाला जाएगा जुलूस
Udaipur. प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप के 473 वें जन्मोत्सव पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी महाराणा प्रताप राजतिलक सेवा समिति गोगुन्दा की ओर से भव्य समारोह होगा। इसके तहत प्रताप के अनन्यल सहयोगी भीलू राणा की आदमकद प्रतिमा की स्थामपना एवं मूर्ति का अनावरण मुख्यामंत्री के हाथों होगा।
समिति के संरक्षक लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ की ओर से स्थापित इस प्रतिमा का अनावरण मंगलवार को गोगुंदा में मुख्य मंत्री अशोक गहलोत करेंगे। आज दरबार हॉल में आयोजित पत्रकार वार्ता में समिति अध्याक्ष अभिमन्युसिंह झाला ने बताया कि मंगलवार सुबह 10.15 बजे डाक बंगला गोगुन्दा से जुलूस निकाला जाएगा जो गोगुन्दा बस स्टेण्ड चौगान, रावला, खाखरदेवरा, खटीक मोहल्ला, बोहरवाडी, सोनी मोहल्ला, मुख्य बाजार होते हुए कुम्हारवाड़ा, शनि महाराज से महाराणा प्रताप राजतिलक स्थल पर पहुंचेगा।
जुलूस में सबसे आगे खुली जीप में मेवाड़ के आराध्य एकलिंगजी का शिवलिंग, महाराणा प्रताप की आदमकद तस्वीर, महाराणा प्रताप एवं उनके सहयोगियों की झांकियां, फूलों की वर्षा करने वाली तोपें तथा मेवाड़ के राजचिह्न अंकित लाल रंग के झण्डे हाथ में लिये हजारों आदिवासियों एवं क्षेत्रवासियों के साथ स्थानीय बैण्ड मेवाड़ की गाथा का गुणगान करने वाली स्वर लहरियां बिखेरते हुए चलेंगे। आदिवासी वाद्य यंत्र, ढोल, थाली मांदल, सजे धजे 21 घोड़े के साथ ही आदिवासी समुदाय रंग-बिरंगे परिधानों में जुलूस के साथ चलेंगे। जुलूस का मार्ग में जगह-जगह स्वागत द्वार लगाकर स्वागत किया जायेगा। मुख्य मार्गों में क्षेत्रवासी छत से पुष्प वर्षा करेंगे।
जुलूस में समिति के संरक्षक लक्ष्यराजसिंह मेवाड़, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चांदना, युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव बालेन्दुसिंह शेखावत एवं समिति अध्यक्ष अभिमन्युसिंह झाला भी खुली जीप में अभिवादन स्वीकार करेंगे। उक्त कार्यक्रम 6 वर्षों से प्रतिवर्ष हो रहा है।
इस वर्ष खेलकूद प्रतियोगिता 10 जून को गोगुन्दा में होगी जिसमें ग्रामीण परिवेश के खेलों को महत्व देते हुए तीरंदाजी, रस्साकस्सी, वॉलीबाल, कबड्डी के खेल आयोजित किए जाएंगे। खेलों में विजेताओं को अनावरण कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा 11 जून को पुरस्कार वितरित किये जाएंगे। कार्यक्रम में आदिवासी समुदाय बडी़ संख्या में भागीदारी करेगा। कार्यक्रम के पश्चात 15 हजार लोगों के परसादी के रूप में भोजन व्यवस्था भी समिति द्वारा की गई है।
गोगुंदा के पूर्व प्रधान लालसिंह झाला ने बताया कि राजतिलक स्थली गोगुन्दा को पर्यटन विभाग द्वारा स्व. नरेन्द्रसिंह झाला सेवा संस्थान को गोद दिया गया है। सेवा संस्थान द्वारा गोद अवधि में बाउण्ड्रीवॉल, गार्डन, पार्क एवं अन्य सुविधायें जुटाते हुए इसके संरक्षण हेतु निरन्तर प्रयासरत है। अनावरण कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष दीपेन्द्रसिंह शेखावत, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री महेन्द्रजीतसिंह मालवीया, सांसद रघुवीरसिह मीणा, श्रमराज्य मंत्री मांगीलाल गरासिया सहित राजस्थान सरकार के मंत्री, विधायक, एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे। महाराणा प्रताप राजतिलक सेवा समिति द्वारा इस स्थल को पर्यटक स्थल घोषित करने की मांग भी मुख्यमंत्री से की जायेगी।