एक शाम नाकोड़ा भैरव के नाम भजन संध्या की तैयारियां जोरों पर
कल शाम को होगी मेहंदी रस्म
Udaipur. सुरेखा लोढ़ा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 9 जून को टाऊनहॉल में आयोजित एक शाम नाकोड़ा भैरव के नाम भजन संध्या की तैयारियां जोरों पर है। भजन संध्या नाकोड़ा भैरव के बिराजने हेतु तैयार किये जाने वाले मंच का निर्माण आज भूमि पूजन के साथ ही शुरू हो गया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष हस्तीमल लोढ़ा ने बताया कि भूमि पूजन में पारसमल लोढ़ा, राजकुमार फत्तावत, महेन्द्र शाह, गणेश मेहता, आर. सी. मेहता, अनिल राठी, विपिन नागौरी, तेजसिंह भण्डारी, दौलतसिंह सुराणा, सुनील बापना उपस्थित थे। ट्रस्ट सचिव यशवन्त कोठारी ने बताया कि कल शाम को टाऊनहॉल प्रांगण में ही मेहंदी रस्म होगी। इसमें शहर की अनेक महिलाएं भाग लेगी तथा इसमें कोई भी महिला भाग ले सकती है। उन्होंने बताया कि मुंबई के नाकोड़ा धाम के ट्रस्टी प्रहलाद नवलखा के नेतृत्व में मुंबई के एक सौ से अधिक भक्त कल उदयपुर पंहच कर व्यवस्था का जायाजा लेंगे। इस के साथ ही नाकोड़ा धाम के ही देवीचन्द बासा, सुरेश पामेचा, सुनील लोढ़ा, दिलीप कोठारी, सुनील नगारिया भी आएंगे।
मुख्य अतिथि प्रतिपक्ष नेता गुलाबचन्द कटारिया,सम्मानित अतिथि आयकर आयुक्त अनिल कुमार जैन होंगे जबकि अध्यक्षता महावीर युवा मंच के संरक्षक राजकुमार फत्तावत करेंगे। समारोह के गौरव नगर निगम की महापौर रजनी डांगी, जिला प्रमुख मधु मेहता, रीको के क्षेत्रीय प्रबन्धक गौतमचन्द्र जैन, समाजसेवी व मुंबई के उद्योगपति प्रहलाद नवलखा, नाकोड़ा तीर्थ के ट्रस्टी अनिल कुमार जैन, भीण्डर प्रधान चमनशेखर सुथार होंगे।
विशिष्ट अतिथि अरूण शाह, वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष अनिल नाहर, सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष इन्दरसिंह मेहता, नाकोड़ा ज्योतिष कार्यालय के अध्यक्ष कान्तिलाल जैन, शंखेश्वर पार्श्व्नाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष रोशनलाल पोरवाल, अहमदाबाद के समाजसेवी शंकरलाल मेहता, पण्ड्या चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. आशुतोष पण्ड्या, पार्षद पारस सिंघवी, मेरठ के समाजसेवी राकेश गर्गं, वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष यशवन्त आंचलिया, श्रमण संघ के अध्यक्ष वीरेन्द्र डांगी, ओसवाल बड़े साजन सभा के अध्यक्ष दिलीप सुराणा, समाजसेवी अशोक गोपीलाल दुग्गाड़, कनक हॉस्पिटल के निदेशक अमित धींग होंगे। सहसचिव राकेश पोरवाल ने जनता से अनुरोध किया कि वे भजन संध्या में काले वस्त्र न पहनकर आयें तथा दर्शन के दौरान किसी भी प्रकार की चमड़े की वस्तु का उपयोग न करें।