प्रताप जयंती पर खमनोर में तीन दिनी, बांसवाड़ा में संभागीय समारोह
Udaipur. महाराणा प्रताप जयंती पर खमनोर में तीन दिवसीय समारोह होगा वहीं बांसवाड़ा में होने वाले संभागीय समारोह की तैयारियां भी जोर शोर से चल रही हैं। शुक्रवार को मोती मगरी स्थित हकीम खां सूरि की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया।
सूरि का स्मरण
मुस्लिम महासभा तथा झील हितैषी नागरिक मंच की ओर से मोती मगरी स्थित हकीम खां सूरी की प्रतिमा पर शुक्रवार को पुष्पांजलि कार्यक्रम हुआ।
मुस्लिम महासभा की ओर से मुशायरे का आयोजन हुआ। कवि इकबाल सागर ने जन्म सफल हो जारी गीत मायड़ रा तू घासी, हल्दीघाटी री रचदे, मरुधर वालो धीरज रच दे, कर काम ऐसा इतिहास बने, वो काम ही क्या ऐसा जिसका इतिहास न हो आदि रचनाएं सुनाई। अध्यक्षता बी. एन. संस्थान के तेजसिंह बांसी, मुस्लिम महासभा के संस्थापक युनूस शेख, हाजी प्यारे मोहम्मद, हाजी सरदार मोहम्मद, संयोजक प्रेम सिंह शक्तावत, दिलीपसिंह बांसी, डॉ. राजेन्द्र सिंह जगत, महामंत्री कुन्दनसिंह मुरोली, उपाध्यक्ष वीरेन्द्रसिंह बोहेडा़, कमलेन्द्रसिंह पंवार, चन्द्रवीर सिंह करेलिया, सुभाष बोहरा सहित कार्यकर्ताओं ने हकीम खां सूरी के बलिदान को नमन किया। विद्या प्रचारणी सभा, भूपाल नोबल्स संस्थान तथा बी. एन. ओल्ड बॉयज संस्थान की और से प्रताप नगर सहकारी उपभोक्ता भण्डार स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा का दुग्धाभिषेक मार्ल्यापण कर दीप प्रज्जवलन कर प्रताप के शौर्य को नमन किया।
खमनोर में तीन दिवसीय कार्यक्रम
खमनोर में 11 जून सुबह 10.30 बजे शाही बाग में अश्व नृत्यी, खेलकूद एवं सांस्कृवतिक संध्याच होगी। अगले दिन 12 जून को खेलकूद व शाम को जनजाति विभाग के सौजन्य से सांस्कृतिक संध्या होगी। 13 जून को खेलकूद व शाम को समापन व पुरस्कार वितरण होगा। रात 8.30 बजे महाराणा प्रताप हल्दीघाटी एवं मेवाड़ युवा जागृत संस्थान की ओर से कवि सम्मेलन होगा।
संभागीय समारोह बांसवाड़ा में
महाराणा प्रताप जयंती के संभागीय समारोह की तैयारियां जारी हैं। शुक्रवार को सर्व समाज के जगपाल सिंह, पृथ्वीराज सिंह मोटागांव, राजेन्द्र सिंह कोटड़ा, महेन्द्र सिंह ठिकरीया, गुमानसिंह वलाई, कृष्णपाल सिंह, करणी सिंह, वीरेन्द्र सिंह, वीर बहादुर सिंह, अम्बिका प्रसाद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने घाटोल, आसपुर, पलोदा, चिकिलियावास, कुशलगढ़, छींच में घर-घर जाकर पीले चावल बांटे और समारोह में आने का निवेदन किया। कार्यक्रम समन्वियक तनवीरसिंह कृष्णावत व अशोक सिंह मेतवाला ने बताया कि आजादी के बाद पहली बार वागड़ में इतने बड़े आयोजन को लेकर महिलाओं, पुरूषों, बच्चों सभी में खुशी की लहर है। कार्यक्रम को सफल बनाने मे महिलाओं की भी भागीदारी निश्चित की गई है। शुक्रवार को सर्व समाज की महिलाओं ने शहर के प्रमुख बाजारों में बुलावा किया और व्यापारियों को समारोह में आने का निमन्त्रण पत्र दिया। वागड़ क्षत्रिय महासभा और जिला क्षत्रिय युवा संगठन के कार्यकर्ता प्रताप जयंती की पूर्व संध्या पर शहर में वाहन रैली निकालेंगे जिसमें युवाओं की पूर्ण भागीदारी रहेंगी। समारोह स्थल पर तैयारियां शुरू हो गई है। 30 हजार से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। सर्व समाज के प्रतिनिधी मण्डल ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह की यात्रा के मद्देनजर शुक्रवार को तलवाड़ा हवाई पट्टी का निरीक्षण किया और सभा स्थल का जायजा लिया।