एसीबी ने की कार्रवाई
Udaipur. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को उप पंजीयक कार्यालय (द्वितीय) में तीन कर्मचारियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। लियों का गुड़ा स्थित जमीन को प्रार्थी ने अपनी पत्नी् के नाम कराने का आवेदन किया था।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी भंवरलाल मेघवाल ने लियों का गुड़ा में अपनी आधा बीघा जमीन की रजिस्ट्री अपनी पत्नीर चंदा के नाम कराने के लिए कार्यालय पहुंचा। वहां कार्यालय सहायक लालूराम नागदा ने रसीद के 16 हजार रुपए के अलावा 5 हजार रुपए अतिरिक्ते मांगे। उसने एसीबी में शिकायत की। सत्याापन के बाद डिप्टीी राजीव जोशी के नेतृत्वच में हेड कांस्टेरबल हिम्मेतसिंह, कांस्टेाबल मुनीर खां, जितेन्द्रल सनाढ्य, रामावतार, विक्रम, संतोष, आदि ने यह कार्रवाई की। टीम ने कार्यालय सहायक लालूराम नागदा, डीड राइटर कैलाश नागदा एवं वरिष्ठब लिपिक सुरेश भाणावत को चार हजार रुपए लेने के मामले में गिरफ्तार किया। ब्यू रो की टीम ने लालूराम तथा भाणावत के घर भी तलाशी ली लेकिन वहां कुछ नहीं मिला।