नरेन्द्र के भजनों पर झूमे श्रद्धालु
udaipur. श्रीमती सुरेखा लोढ़ा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आज टाऊनहॉल में एक शाम नाकोड़ा भैरव के नाम भजन संध्या आयोजित की गई। जिसमें उदयपुर ही नहीं वरन् मुंबई सहित आस-पास के गांवों हजारों श्रद्धालु नाकोड़ा भैरव के भजनों अम़ृतपान करने यहां पहुंचे। भक्तों के लिए बनाये गये विशेष भैरव दरबार में दादा के दर्शन करने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा।
भक्ति संध्या में मुबंई के प्रसिद्ध भजन गायक नरेन्द्र वाणी गोता द्वारा अपने 20 सदस्यीय दल के साथ एक के बाद एक दी गई सुरीले भजनों की प्रस्तुति पर भक्तगण अपने स्थान पर खड़े होकर नाचने लगे। गायक नरेन्द्र वाणी गोता ने चलो बुलावा आया है, भैरो ने बुलाया है, भैरो जी रे नाम मने घणो मीठो लागे है, रूमझूम-रूमझूम करता पधारो म्हारे घर भैरूजी, भैरूजी आ जाओं म्हारे घरे, भैरू तुझसे मिलने का ये तेरा दरबार है, चलो बुलावा आया है, पारस ने बुलाया है आदि भजनों पर भक्तगण झूम उठे।इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत गायक महेन्द्र परमार ने नवकार मंत्र से की।
सम्मानित अतिथि केन्द्रीय उत्पाद एवं शुल्क विभाग के अतिरिक्त आयुक्त अनिल कुमार जैन, नाकोड़ा ट्रस्ट मण्डल मेवानगर के अमृतलाल छाजेड़ एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी प्रसन्न कुमार खमेसरा थे। अध्यक्षता महावीर युवा मंच के संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने की। समारोह के गौरव जिला प्रमुख मधु मेहता, रीको के क्षेत्रीय प्रबन्धक गौतमचन्द्र जैन,समाज सेवी एंव मुंबई के उद्योगपति नाकोड़ा धाम मुंबई के ट्रस्टी प्रहलाद नवलखा, श्री नाकोड़ा तीर्थ के ट्रस्टी अनिल कुमार सिंघवी, भीण्डर प्रधान चमनशेखर सुथार थे।
विशिष्ठ अतिथि अरूण शाह, अनिल नाहर, इन्दरसिंह मेहता, कान्तिलाल जैन, रोशनलाल पोरवाल, समाजसेवी शंकरलाल मेहता, डॉ. आशुतोष पण्ड्या,पार्षद पारस सिंघवी, समाजसेवी राकेश गर्गं, यशवन्त आंचलिया, वीरेन्द्र डांगी, समाज सेवी अशोक गोपीलाल दुगड़, अमित धींग थे।
ट्रस्ट के अध्यक्ष हस्तीमल लोढ़ा ने बताया कि इससे पूर्व नाकोड़ा पाश्र्वनाथ भगवान एंव श्री नाकोड़ा भैरव की श्रृगांरित प्रतिमा संाय 5 बजे थोब की बाड़ी मन्दिर से टाऊनहॉल स्थित भैरव दरबार में सैकड़ो भक्तों की उपस्थिति के बीच बाजे-गाजे के साथ लायी गयी। उन्होनें बताया कि मंागलिक सम्राट,राष्ट्रसंत आचार्य चन्द्रानन सुरीश्वर सागर महाराज की प्रेरणा से आयोजित हो रही इस भजन संध्या में मुंबई के प्रसिद्ध भजन गायक नरेन्द्र वाणी गोता अपने 20 सदस्यीय दल के साथ सुरीले स्वर मेे दादा के भजनों की प्रस्तुति दी। भजन संध्या में अहमदाबाद के मनोज महाराज जोशी 1008 दीपकों के साथ नाकोड़ा की आरती कर सभी को अचम्भित कर दिया।
ट्रस्ट सचिव ययशवन्त कोठारी ने बताया कि इस अवसर पर नाकोड़ा भैरव के भजन,संदेश एंव महामांगलिक की सीडी जब कोई नहीं आते है, मेरे दादा आते है * का तथा आचार्य चन्द्रानन सुरीश्वर सागर महाराज द्वारा रचित नाकोड़ा भैरव चालीसा का अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया। इस अवसर पर भजन संध्या में आचार्य चन्द्रानन सुरीश्वर महाराज द्वारा अभिमंत्रित की गई रक्षापोटली सभी भक्तगणों के बांधी गई। आचार्य द्वारा आशीर्वचन स्वरूप भेजे गये संदेश पत्र का वाचन किया गया।
सह सचिव राकेश पोरवाल ने बताया कि नाकोड़ा धाम ट्रट मण्डल मुंबई के ट्रस्टी प्रहलाद नवलखा, प्रमोद सूर्या,सुनील पगारिया,सुनील लोढ़ा,सुरेश लोढ़ा,रमेश बापना, सुरेश पामेचा, रमेश बेड़ा, हाजी भाई, हिम्मत कच्छारा, मनोज राकेश व जैनम संदेश के यशवन्त परमार सहित एक सौ से अधिक कार्यकर्ताओं के दल ने दादा के दरबार में अपनी सेवायें दी। आयोजन में नाकोड़ा पूर्णिमा मण्डल एंव जैन सोश्यल ग्रुप लेकसिटी के सदस्यों की महत्वपूर्ण भमिका रही। प्रारम्भ में ट्रस्ट की ओर से ओर अतिथियों का उपारना ओढाकर स्वागत किया गया।