Udaipur. लाफ्टर चैम्पियन सुरेश अलबेला ने कहा है कि आजादी के बाद अब तक इतने वर्षों में किसी ने कांग्रेस को बढ़ाया तो किसी ने भाजपा को। अफसोस कि किसी ने देश को नहीं बढ़ाया। इससे बडे़ अफसोस की बात यह कि विश्वभ में मुर्दे बिकने वाले तीन देशों इथोपिया, सोमालिया के साथ तीसरा नाम हमारा है।
वे यहां आशाधाम की ओर से रविवार शाम लोककला मंडल के मुक्तारकाशी रंगमंच पर आयोजित ‘प्रभु ही मेरी आशा’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने से पूर्व पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्हों ने कहा कि हालांकि मैं राजनीति में विश्वास नहीं करता लेकिन फिर भी आम जनता की आशा मोदी को कमान सौंपनी चाहिए। जब अमेरिका में बराक ओबामा और उनके विरोधी संकट के दौरान एक हो सकते हैं तो फिर हमारे यहां आडवाणी और सोनिया गांधी क्यों नहीं हो सकते। इसलिए हमें देश के बारे में भी सोचना चाहिए। लाफ्टर और कवियों की तुलना के बारे में पूछने पर अलबेला ने कहा कि वो अपना काम करते हैं और हम अपना। उनकी भी उतनी ही महत्ता है जितनी हमारी। आशाधाम के लिए कार्यक्रम करने यहां आए अलबेला ने कहा कि निराश्रित, असहाय, गरीब, बीमार व बुजुर्गों के लिए बनाया गया आशाधाम आश्रम जैसी संस्था ओं के लिए लोगों को मुक्त हाथों से सहयोग करना चाहिए। आप जब किसी की सहायता करते हैं तो वह वापस किसी न किसी रूप में लौटकर आपके पास आती है। उन्होंने बताया कि टीवी शो पर जल्द ही राजस्थान के ड्रामेबाज नामक सीरियल की भी तैयारियां चल रही हैं। इसके ऑडिशंस भी होने वाले हैं। 16-17 जून को इसके उदयपुर में ऑडिशन होंगे। इसमें वे निर्णायक की भूमिका निभाएंगे।