प्रताप जयंती पर हुए विविध कार्यक्रम
Udaipur. वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 473 वीं जयंती समारोह के तहत सोमवार सुबह सिटी रेलवे स्टेशन पर लायन्स क्लब महाराणा के कार्यकर्ताओं ने पर्यटकों का हल्दीघाटी की माटी से तिलक कर अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर लायन्स क्लब महाराणा के डॉ0 आर.के. नियोगी, राजेन्द्र नागोरी, संजय कोठारी, संजीव भारद्वाज, अरविन्द लाढी, चेतन चौधरी, अशोक माण्डावत, मेवाड क्षत्रिय महासभा के प्रेम सिंह शक्तावत, सह संयोजक दिलीप सिंह बान्सी, अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सिंह जगत, महामंत्री कुन्दन सिंह मुरोली, उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह बोहेडा, कमलेन्द्र सिंह पंवार, डॉ0 दिलीप सिंह चौहान, चन्द्रवीर सिंह करेलिया, घनश्याम सिंह भीण्डर, इन्द्रसिंह राणावत ने गर्मजोशी से स्वागत किया ।
पूर्व संध्या पर 473 दीप प्रज्वलित
भारत विकास परिषद तथा आलोक इन्टरेक्ट क्लब की ओर से गोवर्धन सागर स्थित तालाब पर डॉ. प्रदीप कुमावत के नेतृत्व में 473 दीप प्रज्वलित किए गये। राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुल कर्मचारी संघ की ओर से पूर्व संध्या पर विचार गोष्ठी, स्मरणांजलि कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष सुभाष बोहरा, महामंत्री डॉ. हेमशंकर दाधीच, संरक्षक हीरालाल चौबीसा, जितेन्द्रसिंह चौहान, उमराव सिंह राणावत, भगवतीलाल सोनी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।