Udaipur. भारतीय लायन्स परिसंघ द्वारा आयोजित भ्रष्टाचार लेखन प्रतियोगिता में कल प्रथम रहे संजय कुमार बुनकर ने कहा कि भ्रष्टाचार को समाप्त करने की पहल हमें स्वंय से करनी होगी। हम न तो भ्रष्टाचार में लिप्त हो और न ही उसे पनपने का कमौका देना चाहिए।
उन्होनें कहा कि न्यायिक प्रक्रिया को राजनीति से पृथक ही रहने देना चाहिये ताकि संबंधित अन्वेषण में अपनाई जाने वाली गोपनीयता एवं स्वतंत्रता बनी रह सके। बुनकर कहा कहना था कि जहां भ्रष्टाचारियों को कठोर से कठोर दंड दिया जाना चाहिए वहीं ईमानदार व अच्छा कार्य करने वाले को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
इसी प्रकार द्वितीय रहे किरणसिंह गहलोत ने कहा कि आज के इस मंहगाई के दौर में भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए देश को एकजुट होना होगा। हर छोटे-बडे़, सच्चे या झूठे कार्य पर भ्रष्टाचारियों की पकड़ है। भ्रष्टाचारियों का हौसला हम ही बुलन्द करते हैं इसलिए इसे रोकना होगा।
कार्यक्रम की संयोजिका प्रणिता तलेसरा ने बताया कि इसी के साथ महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय में परिसंघ द्वारा चलाये जा रहे नि:शुल्क छाछ वितरण अभियान में जनता का अपूर्व सहयोग मिल रहा है। उमस भरे इस मौसम में जनता शीतल छाछ पी रही है। इस अभियान में परिसंघ के इन्द्रसिंह मेहता, विमला खडग़ावत, रंजना मेहता, टीना सोनी, गुरमीत कौर भरपूर सहयोग कर रहे है।