Udaipur. तैलिक साहू समाज चार बैठक सेवा समिति के त्रैवार्षिक चुनाव में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह तैलिक साहू समाज चार बैठक के नोहरे में हुआ।
प्रवक्ता हेमन्त दया ने बताया कि नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि महंत सुरेश गिरि व प्रदेश कार्यकारी अध्य क्ष जमनालाल बंदवाल ने निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। कार्यकारिणी में रामनारायण कुराड़िया अध्यक्ष, विजय पण्डियार उपाध्यक्ष, प्रभुलाल नैणावा महामंत्री, अम्बालाल अडिरिया मंत्री, राजेन्द्र पण्डियार कोषाध्यक्ष तथा पृथ्वीराज झरवार संसदीय मंत्री एवं उप कोषाध्यक्ष चुने गए।
महंत गिरी ने कहा कि समाज के विकास में एवं धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में तैलिक साहू समाज सदैव आगे रहता है व वर्तमान कार्यकारिणी के नेतृत्व में अग्रणी रहेगा। सामूहिक शपथ के पश्चात सभी पदाधिकारियों ने आगे की योजना के बारे में विस्तार से अपनी-अपनी बातें बताई। मुख्य रूप से साहू नगर की स्थापना, सेक्टर-14 में स्थित भूखण्ड पर साहू शिक्षा समिति के सहयोग से निर्माण कार्य कराकर कॉलेज की स्थापना करना, समाज के सभी युवाओं को एकत्रित कर नवयुवक दल से जोडना, बुजुर्गो के लिए वृद्धाश्रम की स्थापना करना, सामूहिक विवाह के नियमों में सरलीकरण करना आदि योजनाओं के साथ कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम मे सभी चार बैठक के समाज बन्धुओं ने समारोह में भाग लिया। धन्यवाद अध्यक्ष रामनारायण कुराडिया ने दिया।