रोटरी क्लब उदयपुर के अवार्डों की संख्या हुई 37
udaipur. रोटरी क्लब उदयपुर के अध्यक्ष सुशील बांठिया को राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश के 178 क्लबों के अध्यक्षों में से श्रेष्ठ क्लब अध्यक्ष के रूप में प्रांतीय अवार्ड से नवाजा गया है। इसे सम्मिलित करते हुए वर्ष 2012-13 के सेवा कार्यों हेतु रोटरी क्लब उदयपुर व उनके सदस्यों को प्रांत 3050 से सेवा कार्यों हेतु अब तक रिकॉर्ड अवार्ड (पुरस्कारों) की संख्या 37 पहुंच गई।
मुख्य अतिथि जे. पी. अग्रवाल, प्रांतपाल आशीष देसाई, मीट चेयरमैन निर्मल सिंघवी एवं चांसलर आईआईएस यूनिवर्सिटी जयपुर से डॉ. अशोक गुप्ता ने ये अवार्ड गीतांजलि सभागार में गत दिनों प्रदान किए। रोटरी क्लब उदयपुर को सेवा कार्यों हेतु सर्वाधिक नेत्र ऑपरेशन, सर्वश्रेष्ठ सामुदायिक सेवा, उत्तम व्यावसायिक सेवा, उत्कृष्ट बुलेटिन, उत्तम पर्यावरण सुधार पुरस्कार, उत्तम स्वास्थ्य सेवा, उत्तर परिवार कल्याण सेवा एवं अन्य कई कार्यों हेतु पुरस्कार प्रदान किए गए।
क्लब को व्यक्तिगत पुरस्कारों में प्रांत के सर्वश्रेष्ठ पूर्व प्रांतपाल के रूप में निर्मल सिंघवी, सचिव के रूप में ओ. पी. सहलोत, पूर्वाध्यक्ष के रूप में एच. वी. पालीवाल, विशिष्ट सहायक प्रांतपाल के रूप में रमेश चौधरी, व्यक्तिगत पुरस्कारों में बी. एल. मेहता, डी. पी. धाकड़, डॉ. प्रदीप कुमावत, इंटरेक्ट क्लब आलोक, रोटरी न्यास सहयोग एवं सर्वश्रेष्ठ कान्फ्रेंस एवं आभार मेजबानी पुरस्कार मिलाकर कुल 37 पुरस्कार सेवा कार्यों हेतु प्रदान किए गए जो अब तक के सर्वाधिक हैं। इतने पुरस्कार किसी वर्ष में प्राप्त नहीं हुए।
रोटरी क्लब उदयपुर के अध्यक्ष सुशील बंाठिया को रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3050 के राजसथन, गुजरात एंव मध्यप्रदेश के 178 क्लबों की मेजबानी में गीतांजलि मेडीकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित अविभाजित रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3050 का अंतिम पुरूस्कार वितरण समारोह में रोटरी क्लब उदयपुर के अध्यक्ष सुशील बांठिया को आऊटस्टेण्डिंग बेस्ट प्रसीडेन्ट इन डिस्ट्रिक्ट अवार्ड से नवाजा गया। इसके साथ ही क्लब को मिले अवार्ड की संख्या 37 तक पहुंच गयी।
मुख्य अतिथि जे. पी. अग्रवाल, प्रान्तपाल आशीष देसाई, पूर्व प्रान्तपाल डॅा. अशोक गुप्ता, पूर्व प्रान्तपाल एंव मीट चेयरमेन डॅा. निर्मल सिंघवी,जोयताभाई पटेल प्रान्तपाल निर्वाचित अनिल अग्रवाल ने रोटरी क्लब उदयपुर को बेस्ट क्लब अॅाफ डिस्ट्रिक्ट,बेस्ट वोकेशनल सर्विस, एच. एम. मुंशी डिस्ट्रिक्ट, वी. वी. कल्ला एक्सीलैंस अवार्ड इन हेल्थ केयर, बेस्ट वोकेशनल सर्विस अवार्ड, आऊटस्टेण्डिंग रोटरी फाउण्उेशन एक्टिविटी, बेस्ट कम्यूनिटी सर्विस अवार्ड,हाईएस्ट आईकेर ऑपरेशन, बेस्ट एनवायरमेंटल एक्टिवीटी, बेस्ट फेमेली वेलफेयर अवार्ड, आऊटस्टेडिंग सहायक प्रान्तपाल अवार्ड रमेश चौधरी, आऊट स्टेण्डिंग पूर्वाध्यक्ष एच. वी. पालीवाल, आऊट स्टेण्डिंग न्यू मेम्बर जतिन नागौरी, आऊट स्टेण्डिंग हॉस्पीटेलिटी अवार्ड, बेस्ट बुलेटिन, बेस्ट अटेंडेन्स, बेस्ट पोलियो प्लस एक्टिविटी, बेस्ट डिस्ट्रिक्ट इवेन्ट ऑफ गवर्नर कोन्सिल ऑफ मीटिंग, बेस्ट डिस्ट्रिक्ट इवेन्ट ऑफ आभार पुरस्कार वितरण समारोह, बेस्ट इन्टरनेशनल एक्सटेंन्शन, बेस्ट आरसीसी, बेस्ट इन्टरेक्ट क्लब आलोक, आउट स्टेण्डिंग टीआरएफ एक्टिवीटी, आऊट स्टेण्डिंग पब्लिक रिलेशन प्रोजेक्ट, डिस्ट्रीक्ट कॉन्फ्रेन्स इवेन्ट, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर साईटेशन, आर. आई प्रेसीडेन्ट साईटेशन, आउट स्टेण्डिंग प्रोजेक्ट विद अदर आर्गेनाईजेशन, बेस्ट प्रोजेक्ट फॉर हेण्डीकेप्ड, गेस्ट होस्ट यू. एस. चौहान व देवेन्द्र सरीन, बेस्ट क्लब अकाउन्टिंग सिस्टम, व्यक्तिगत स्पर्धा में आऊट स्टेण्डिंग बेस्ट ऑफिसर डी. पी. धाकड़, आऊट स्टेण्डिंग रोटेरियन बी. एल. मेहता, आऊट स्टेण्डिंग सेक्रेट्री ओ. पी. सहलोत, क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया, सचिव ओ. पी. सहलोत, पूर्व प्रान्तपाल यशवन्तसिंह कोठारी,निर्मल सिंघवी, सहायक प्रान्तपाल रमेश चौधरी, बी. एल. मेहता,उम्मेदसिंह चौहान सहित अनेक सदस्यों ने प्राप्त किये।